MCA President Ajinkya Naik: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का चुनाव एकतरफा हो गया है. चुनाव में मौजूदा सेक्रेटेरी अजिंक्य नाइक ने संजय नाइक (Sanjay Naik) को हराया है. अजिंक्य को 221 तो सामने खड़े उम्मीदवार संजय नाइक को 114 वोट मिले है. अजिंक्य ने 107 वोट से जीत हासिल की. हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद MCA अध्यक्ष अमोल काले (Amol Kale) का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था और अध्यक्ष पद खाली हो गया था. 


अजिंक्य नाइक की सफलता का राज क्या है? 
अजिंक्य पिछले 2 साल से MCA से जुड़े है और सचिव पद पर काम करते हुए सक्रियता दिखाई है. अजिंक्य नाइक तत्कालीन अध्यक्ष अमोल काले के बेहद करीबी थे और दोनों साथ मिलकर MCA का कामकाज देख रहे थे. वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद अध्यक्ष अमोल काले का आकस्मिक निधन हो गया. 


महाराष्ट्र के इन बड़े नेताओं ने किया था समर्थन
अजिंक्य नाइक का लोकप्रिय दिवंगत अध्यक्ष अमोल काले से दोस्ती के चलते भावनात्मक जुड़ाव था इसलिए अमोल काले का परिवार और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी अजिंक्य के लिए भावनात्मक समर्थन में थे. बात करें एनसीपी-एसपी अध्यक्ष शरद पवार, शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे उनके जैसे बड़े नेताओं ने भी अजिंक्य को समर्थन किया था.


अमोल काले के निधन के बाद कराना पड़ा चुनाव
दरअसल ये चुनाव तत्कालीन अध्यक्ष अमोल काले के निधन के चलते हुए इसलिए अमोल काले के करीबी दोस्त और सचिव अजिंक्य को सभी दलों और नेताओं ने भावनात्मक समर्थन दिया. शरद पवार, उद्धव ठाकरे या कथित तौर पर देवेंद्र फडणवीस ने भी अजिंक्य का समर्थन किया था. वही संजय नाइक के समर्थन में केवल बीजेपी नेता और BCCI के ट्रेजरर आशीष शेलार (Ashish Shelar) ही थे.


ये भी पढ़ें: Maratha Reservation: 'गिरेगी महायुति सरकार, BJP का एक भी विधायक...', अनशन स्थगित करने के बाद मनोज जरांगे का अल्टीमेटम