Raj Kundra Pornography Case: मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) की प्रॉपर्टी सेल ने राज कुंद्रा (Raj kundra) पोर्नोग्राफी (Pornography) मामले में चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से तीन पर एक वेब सीरीज (Web Series) की शूटिंग के दौरान एक एक्ट्रेस के साथ जबरन रेप करने का आरोप है. पुलिस ने इस मामले में चार फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें नरेश रामावतार पाल (29), सलीम सैय्यद (32), अब्दुल सईद (24), अमन बरनवाल (22) शामिल हैं. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों को इस वेब सीरीज की शूटिंग के लिए दो-दो हजार रुपये दिए गए थे.


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नरेश रामावतार पाल कास्टिंग डायरेक्टर हैं. वह अभिनेता को जबरदस्ती एक अश्लील फिल्म की शूटिंग के लिए मढ़ के एक बंगले में ले गए थे. उसके साथ तीन आरोपी सलीम सैयद, अब्दुल सईद और अमन बरनवाल भी थे. पुलिस ने बताया कि पाल गोवा और शिमला में छिपा था. गुरुवार को पुलिस को पाल के वर्सोवा पहुंचने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद मामले के अन्य आरोपियों को भी वर्सोवा और बोरीवली से पकड़ा गया.






क्राइम ब्रांच ने कुल चार मामले दर्ज किए थे, जिसमें व्यवसायी राज कुंद्रा, अभिनेत्री-मॉडल गहना वशिष्ठ सहित अन्य को गिरफ्तार किया गया था. फरवरी 2021 में प्राॅपर्टी सेल ने पोर्न फिल्म रैकेट का पर्दाफाश किया था और मालवानी थाने में चार मामले दर्ज किए थे.


क्या है मामला


यहां बता दें कि राज कुंद्रा (Raj kundra) को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है. मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच ने कुंद्रा और तीन अन्य के खिलाफ कथित तौर पर अश्लील (पोर्न) फिल्म बनाने और कुछ ऐप की मदद से प्रसारित करने के आरोप में 15 सितंबर को आरोप पत्र दाखिल किया था. आरोप पत्र के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने मुंबई पुलिस को दिए एक बयान में दावा किया कि उन्हें अपने पति राज कुंद्रा की गतिविधियों के बारे में जानकारी नहीं थी क्योंकि वह अपने काम में व्यस्त रहती थीं.


आरोप-पत्र के मुताबिक, शेट्टी ने पुलिस को बताया कि वह हॉटशॉट्स और बॉलीवुड फेम ऐप के बारे में कुछ नहीं जानती हैं जिनका इस्तेमाल आरोपियों द्वारा कथित तौर पर आपत्तिजनक सामग्री अपलोड और स्ट्रीम करने के लिए किया जाता था. वहीं अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि कुंद्रा ने उनसे “बिना किसी हिचकिचाहट” के हॉटशॉट्स ऐप के लिए काम करने को कहा था.


दो महीने बाद मिली थी राज को जमानत


अश्लील वीडियो मामले में करीब दो महीने तक जेल में रहने के बाद राज कुंद्रा को मुंबई की अदालत ने 50 हजार रुपए मुचलके पर जमानत दे दी. जिसके बाद मंगलवार को वो जेल से बाहर निकले. कोर्ट ने राज कुंद्रा को जमानत ऐसे वक्त में दी जब एक हफ्ते पहले हैं मुंबई क्राइम ब्रांच ने उनके खिलाफ 1,497 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी. जिसमें उन्हें आरोपी बनाया गया है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि इस मामले में धारा 164 के तहत सभी चश्मदीद गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. इसके साथ ही वियान इंडस्ट्रीड के लैपटॉप और मोबाइल भी अधिकारियों द्वारा जब्त किए जा चुके हैं ऐसे में वो सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं कर पाएंगे.


यह भी पढ़ें


Maharashtra: बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से लोकल ट्रेन यात्रा पर लगे प्रतिबंध वापस लेने को कहा 


Bird Flu in Maharashtra: राज्य में लगातार पैर पसार रहा बर्ड फ्लू, ठाणे, पालघर के बाद इस जगह से सामने आए मामले


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में 1 हजार से भी कम आए कोरोना के नए मामले, 6 लोगों की गई जान