Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब तक कुल 9 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि पांच आरोपियों की गिरफ्तारी नवी मुंबई, कर्जत और डोम्बिवली इलाके से की गई है. वहीं, पहले से गिरफ्तार चार आरोपी 21 अक्टूबर तक के लिए पुलिस कस्टडी में हैं.


मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीमों को देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा गया. ये आरोपियों की तलाश कर रहे हैं. इस बीच उन्हें शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है.






जीशान सिद्दीकी ने फडणवीस से की मुलाकात
इस बीच, बाबा सिद्दीकी की बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से शुक्रवार को मुलाकात की. इस दौरान अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जीशान के परिवार को अब तक हुई जांच की जानकारी दी गई है. डिप्टी सीएम के ऑफिस की ओर से बताया गया है कि इस मुलाकात का उद्देश्य जीशान के परिवार को जांच की जानकारी देना था. 


उधर, सलमान खान को मारने की प्लानिंग मामले में गिरफ्तार सुखवीर उर्फ सुक्खा को आज कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सुक्खा को 4 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. सुक्खा पर आरोप है कि वो पाकिस्तानी में रहने वाले डोगर से संपर्क में था और उससे हाय एन्ड हथियार मंगवाने की डील कर रहा था. सुक्खा ने इस मामले में गिरफ्तार पहले से ही 5 शूटर्स को जिम्मेदारी दी थी जिन्होंने सलमान खान के पनवेल फार्महाउस की रेकी की थी. 


सुक्खा को पानीपत से गिरफ्तार किया गया था. उसे बुधवार रात पानीपत से मुंबई लाया गया था. वह पानीपत के एक निजी होटल में रुका हुआ था. मुंबई पुलिस छह महीने से सुक्खा की तलाश कर रही थी. सलमान खान के फार्म हाउस की रेकी के मामले में पहले ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.


ये भी पढ़ें- 'कोई भला आदमी नहीं था बाबा सिद्दीकी', बोला लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर योगेश