Mumbai Crime: पुलिस अधिकारी की पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप, 46 वर्षीय आरोपी शख्स गिरफ्तार
Maharashtra News: आरोपी की पहचान शैलेश हरिचंद्र गुरव के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Mumbai Crime News: मुंबई के दिंडोशी में शैलेश हरिचंद्र गुरव नाम के एक 46 वर्षीय व्यक्ति को एक पुलिस अधिकारी की पत्नी से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दिंडोशी पुलिस ने यह जानकारी दी. दिंडोशी पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम शैलेश हरिचंद्र गुरव है और उसकी उम्र 46 वर्ष है. पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
तीन दिन पहले एक बार में हुई थी महिला के साथ छेड़छाड़
तीन दिन पहले मुंबई में बेंगलुरु की एक 30 वर्षीय महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. जानकारी के मुताबिक महिला एक प्राइवेट पार्टी में शामिल होने के लिए बेंगलुरु से मुंबई आई थी. वहां बांद्रा के एक कैफे और बार में कथित तौर पर उसके साथ एक अज्ञात शख्स ने छेड़छाड़ की. हद तो तब हो गई तब बार के प्रबंधन ने उसकी शिकायत पर संज्ञान लेने के बजाय उसे बार से चले जाने को कहा.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी घटना
जब मुंबई पुलिस के संज्ञान में यह मामला आया तो पुलिस ने पीड़ित महिला के परिवार से संपर्क किया और कहा कि महिला इस मामले में औपचारिक रूप से शिकायत दर्त कराए ताकि पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर सके. इसी बीच पब ने पीड़िता को एक सीसीटीवी फुटेज भी भेजा जिसमें अज्ञात व्यक्ति उसके साथ छेड़छाड़ करता नजर आ रहा है.
दरअसल महिला दार्जिलिंग में काम करती है और वह 25 मार्च को होने वाली अपने एक दोस्त की सगाई की पार्टी में शामिल होने के लिए मुंबई आई थी. महिला ने अपने साथ हुई छेड़छाड़ की कहानी इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ' मैं अपने परिवार के साथ 145 बांद्रा कैफे एंड बार में गई थी, हम सभी अच्छा समय बिता रहे थे तभी एक शख्स ने मुझसे छेड़छाड़ की. मैंने उसका हाथ पकड़ा, उसका सामना किया और उसे मुक्का मारा. वह बहुत नशे में था लेकिन जाहिर तौर पर यह किसी महिला को अनुचित तरीके से छूने का बहाना नहीं है.'
इसके बाद उसके दोस्तों ने उसके गलत काम के लिए उसे झाड़ लगाई और कुछ ने इस इसके लिए मुझसे माफी भी मांगी जबकि अन्य ने उसे बचाने की कोशिश की और मुझे शांत रहने को कहा. महिला ने कहा कि जब उसने बार के प्रबंधन से इसकी शिकायत की तो उन्होंने उसकी बात नहीं सुनी. इसके उलट हमें ही बार से जाने को कहा गया.
यह भी पढ़ें:
Nagpur News: कांग्रेस और NCP की खटपट के बीच सियासी हलचल तेज, 8 घंटे के भीतर दो बार मिले गडकरी-पवार