Mumbai: पढ़े लिखे युवा कर रहे नशे का काला धंधा, 2 साल में करीब 1128 करोड़ रुपये के ड्रग्स बेच चुके
Mumbai Crime News: एनसीबी ( NCB) ने एच पटेल नाम के 30 वर्षीय हवाला ऑपरेटर और एच माने नाम के ट्रेडर को गिरफ्तार किया है. एजेंसी की जांच के मुताबिक आरोपी 2 साल में 80-90 किलोग्राम कोकेन बेच चुके हैं.

Mumbai Drugs Smuggling: नवी मुंबई के रहने वाले पढ़े लिखे युवा ड्रग कार्टेल चला रहे हैं. मुंबई NCB ने इस कार्टेल से जुड़े 6 लोगों को अबतक गिरफ्तार किया है. उनके पास से 200 करोड़ रुपये कीमत के ड्रग्स भी बरामद किए हैं.
एजेंसी सूत्रों ने बताया कि इस कार्टेल का मुख्य आरोपी नवीन चिचकर है जो फिलहाल विदेश में बैठा है और ड्रग्स का कार्टेल अपने लोगों की मदद से भारत में चला रहा है. सूत्रों की माने तो इस कार्टेल ने पिछले 2 साल में लगभग 1128 करोड़ रुपये कीमत का ड्रग्स भारत के अलग-अलग राज्यों में बेच दिया है.
एयर कार्गो के जरिए ड्रग्स लाया जाता है मुंबई
सूत्रों ने दावा किया कि यह कार्टेल कोकेन और हाइब्रिड स्ट्रेन हाइड्रोपोनिक विड में डील करती है और अमेरिका से आने वाले एयर कार्गो के जरिए ये ड्रग्स मुंबई लाया जाता है और फिर यहां से अलग-अलग राज्यों में डिलीवर किया जाता था. जांच में यह भी पता चला कि आरोपी महाराष्ट्र के अलग अलग जिलों में भी ड्रग्स बेचा करते थे. इतना ही नहीं अमेरिका से मुंबई आये ड्रग्स को फिर से विदेश में बेचा जाता है, NCB सूत्रों ने बताया कि यह ड्रग्स मुंबई आने के बाद इसे यहां से ऑस्ट्रेलिया में भी स्मगल किया जाता था.
नवी मुंबई से एच माने नाम का ट्रेडर गिरफ्तार
इस मामले NCB ने एच पटेल नाम के 30 वर्षीय हवाला ऑपरेटर को गिरफ्तार किया और नवी मुंबई से एच माने नाम के ट्रेडर को गिरफ्तार किया है. माने ड्रग्स का ट्रस्टेड है उसका काम ड्रग्स कलेक्शन और डिस्ट्रीब्यूट करना है और उससे मिले पैसों को वो पटेल के हवाला चैनल के माध्यम से घूमता था.
आरोपियों ने की है अच्छी खासी पढ़ाई-लिखाई
आपको बता दें कि नवीन चिचकर ने लंदन से फिल्म एंड टेलीविजन का कोर्स किया है इसके साथ ही उसने क्रिमिनल साइकोलॉजी की भी पढ़ाई की है. वहीं मामले में गिरफ्तार अन्य एक आरोपी ने विदेश में पढ़ाई की है, 2 लोगों ने ग्रेजुएशन किया है. एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि इस मामले में हमने देखा कि आरोपियों ने अच्छी खासी पढ़ाई-लिखाई की है, इसके बावजूद उन्होंने ड्रग्स का धंधा करने का निर्णय लिया और इस धंधे में उन्होंने करोड़ों रुपये कमाए.
2 साल में 80-90 किलोग्राम कोकेन बेच चुके आरोपी
एजेंसी की जांच के मुताबिक आरोपी 2 साल में 80-90 किलोग्राम कोकेन बेच चुके हैं, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में देखा जाए तो वो करीब 12-15 करोड़ रुपये प्रति किलो है. इसके अलावा आरोपियों ने 2 साल में लगभग 60 किलोग्राम हाइब्रिड स्ट्रेन हाइड्रोपोनिक विड बेची है, जिसकी कीमत लगभग 80 लाख से एक करोड़ रुपये प्रति किलोग्राम होती है.
NCB ने कैसे लगाया पता?
NCB जनवरी में तकनीकी और ह्यूमन इंटेलिजेंस के माध्यम से तस्करी के स्रोत तक पहुंचा और 31 जनवरी को नवी मुंबई से 11.540 किलोग्राम बहुत उच्च श्रेणी का कोकीन, 4.9 किलोग्राम हाइब्रिड स्ट्रेन हाइड्रोपोनिक वीड और 200 पैकेट (5.5 किलोग्राम) कैनबिस गमियां और 1,60,000 रुपये कैश बरामद किए गए.
NCB ने बताया कि मुंबई में एक अंतरराष्ट्रीय कूरियर एजेंसी से शुरुआती बरामदगी एक पार्सल से हुई थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना था. NCB ने जब जांच आगे बढ़ाई तब पता चला कि इसका और कंसाइनमेंट नवी मुंबई में छुपाया गया है.
विदेशी में रहने वाले लोगों का ग्रुप संचालित कर था सिंडिकेट
अब तक की गई जांच से पता चला है कि यह सिंडिकेट विदेश में रहने वाले लोगों के एक समूह द्वारा संचालित किया जा रहा है और जब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थों की कुछ मात्रा अमेरिका से मुंबई लाई गई थी और कूरियर या छोटी कार्गो सेवाओं और ह्यूमन कैरियर के माध्यम से भारत और विदेश में कई रिसीवरों को भेजी जा रही थी.
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि इस मामले में शामिल लोग एक-दूसरे के लिए अनजान थे, जो ड्रग्स की तस्करी पर दिन-प्रतिदिन की बातचीत के लिए गलत नामों का इस्तेमाल करते हैं. इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा, ड्रग सिंडिकेट के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की पहचान करने के लिए जांच चल रही है.0
ये भी पढ़ें: धनंजय मुंडे देंगे इस्तीफा? पहली पत्नी करुणा शर्मा मुंडे का दावा, 'दो दिन पहले ही अजित पवार ने...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
