Mumbai: पति का सड़क पर मिला शव, जानकारी देने घर पहुंची पुलिस तो पत्नी भी पाई गई मृत
Maharashtra Crime News: मुंबई में एक व्यवसायी ने कथित रूप से पत्नी की हत्या के बाद बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी. पुलिस को पहले केवल पति की मौत का पता चला था लेकिन बाद में पत्नी का भी शव मिला.
Mumbai News: मुंबई में हत्या और खुदकुशी का चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति का शव सड़क किनारे मिला. इसकी जानकारी देने के लिए जब पुलिस ने उसकी पत्नी से संपर्क करने की कोशिश की तो वह भी अपने घर में मृत पाई गई. महिला का शव घर में मिला और ऐसा लग रहा था कि उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई हो.
आत्महत्या से पहले व्यक्ति ने बेटे के मुंबई आने का टिकट बुक कराया था और साथ ही अपनी बैंक डीटेल भी किसी रिश्तेदार को व्हाट्सऐप के जरिए भेज दी थी. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना शुक्रवार सुबह की है जब 58 वर्ष के किशोर पेडनेकर का शव जवाहरनगर में टोपीवाला मैनसन के सामने सड़क पर मिला. किशोर बिजनस करते थे. उन्होंने बिल्डिंग से कूदकर जान दी थी. जबकि उनकी पत्नी थेरेपिस्ट थी.
गले में फ्लैट की चाबी बांधकर कूदा था किशोर
शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया. पुलिस ने किशोर की पत्नी राजश्री से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. इसके बाद पुलिस उनके फ्लैट पर पहुंची जो अंदर से बंद था. पुलिस को किशोर की गर्दन पर दो चाबी लटकती हुई दिखी जिसके बाद पुलिस ने फ्लैट को खोला तो अंदर जाकर दंग रह गई. अदर राजश्री (57) का शव हॉल में मिला. उनकी गला दबाकर हत्या की गई थी. पुलिस का ऐसा मानना है कि खुदकुशी से पहले किशोर ने पत्नी की हत्या कर दी थी.
आत्महत्या से पहले की बड़ी प्लानिंग
घर की जांच पड़ताल से पता चला कि किशोर गंभीर अवसाद से ग्रस्त थे. उनके फ्लैट से डायबिटीज और अवसाद की दवाइयां मिली हैं. किशोर ने आत्महत्या से पहले दिल्ली में रहने वाले अपने बेटे के मुंबई आने का टिकट भी बुक किया था और रिश्तेदार को बैंक खाते की जानकारी भी दी थी. ऐसा लग रहा है कि किशोर ने बेहद प्लानिंग के साथ सबकुछ किया था.
ये भी पढ़ें - मुंबई में बीच सड़क बन गया 'फाउंटेन', कांग्रेस ने शिंदे सरकार पर कसा तंज- 'ये है नई स्कीम...'