Mumbai Crime News: मां ने छह बच्चों को कुएं में फेंका, ससुराल वालों की पिटाई से परेशान उठाया भयावह कदम
Mumbai Crime News: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक हृदय विदारक घटना में घरेलू विवाद के बाद एक मां ने अपने छह नाबालिग बच्चों को कथित तौर पर कुएं में फेंक दिया.
Mumbai Crime News: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक हृदय विदारक घटना में घरेलू विवाद के बाद सोमवार को एक मां ने अपने छह नाबालिग बच्चों को कथित तौर पर कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चों में पांच लड़कियां शामिल हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि यह हैरान करने वाली घटना मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर महाड तालुक के खारावली गांव में हुई. उन्होंने बताया कि 30 वर्षीय महिला की उसके पति के परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर पिटायी की थी, जिसके बाद उसे यह कदम उठाया. अधिकारी ने बताया कि मृतक बच्चों की उम्र 18 महीने से 10 साल के बीच थी.
महिला ने की सुसाइड की कोशिश
वहीं एक अन्य मामले में राज्य स्थित जालना से सीएसटी मुंबई तक चलने वाली ज़न शताब्दी ट्रेन जैसे ही मुकुंद वाडी स्टेशन के पास पहुची एक अधेड़ उम्र की महिला ट्रेन के सामने कूद गई. हालांकि मोटर मैन ने समय पर महिला को जम्प करते देख लिया था, इसलिए उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाया. ट्रेन के 4 डिब्बे महिला के ऊपर से गुजरे जरूर लेकिन उसकी जान बाल बाल बच गई.
महिला को लोगों ने ट्रेन के नीचे से रेस्क्यू किया और RPF की कस्टडी में दे दिया. इसके बाद RPF ने महिला के पति से संपर्क कर महिला को उसके हवाले कर दिया लेकिन महिला सुसाईड क्यों करना चाहती थी ये साफ नही है।
यह भी पढ़े-