Mumbai Crime News: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने दक्षिण मुंबई (South Mumbai) में एक ज्वेलर्स की दुकान के कर्मचारी को राजस्थान में उसके घर से गिरफ्तार किया है. कर्मचारी पर आरोप है कि उसने दुकान से 17.5 किलोग्राम सोना चोरी किया जिसकी की कीमत 8.50 करोड़ रुपये बताई जा रही है. आरोप है कि 21 वर्षीय युवक 8 लाख रुपये नकद लेकर भी भागा था.
मुंबई पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार आरोपी गणेश कुमार के पास से 10 किलो गहने बरामद किए गए हैं. बरामद किए गए गहनों की कीमत 5 करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है जबकि उसके पांच अन्य साथी अभी भी लूट के बाकी सामान के साथ फरार हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एल टी मार्ग थाने की पुलिस टीम अभी भी राजस्थान में है और स्थानीय पुलिस की मदद से बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता गोरेगांव इलाके में एक ज्वैलरी बनाने की यूनिट चलाती हैं. उनका एक ऑफिस दक्षिण मुंबई के भुलेश्वर में भी है. वह ज्वेलरी एक्सबिशन के लिएं नए डिजाइन के जेवर लाई थीं, लेकिन कोविड के चलते प्रदर्शनी रद्द हो गई. इसके बाद उन्होंने यह गहने ऑफिस में ही रखवा दिए.
कब हुई यह घटना
राजस्थान स्थित सिरोही निवासी गणेश कुमार बीते कुछ महीनों से ज्वैलरी यूनिट में काम कर रहा था. उसका काम नए ऑर्डर लेना और ग्राहकों को नए डिजाइन दिखाना था. पुलिस ने बताया कि ज्वेलरी शॉप की मालिक को युवक पर भरोसा था इसलिए उसे दुकान में ही रुकने की परमिशन दे गई थी. 14 जनवरी की सुबह गणेश अपने एक अन्य साथी 22 वर्षीय रमेश प्रजापति के साथ कथित तौर पर सोना लेकर भाग गया.
इस घटना के बारे में जानकारी उस समय हुई जब ज्वेलरी शॉप की मालिक सुबह नौ बजे ऑफिस आईं तो उन्होंने पाया कि ताला खुला हुआ था. अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि सोना और 8 लाख रुपये कैश भी गायब है. इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
सीसीटीवी में कैद हो गई सारी हरकत
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई और सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल शुरू की. अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान उन्हें पता चला कि गणेश कुमार ने अपने दूसरे साथी प्रजापति के साथ गहने चुराए. हालांकि उन दोनों की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
इसके बाद पुलिस की एक टीम गणेश कुमार के सिरोही स्थित घर पहुंची. पुलिस ने गणेश के साथ-साथ चोरी किया गया आधे से ज्यादा सामान भी बरामद कर लिया. जांच के अनुसार इस चोरी में पांच और लोगों के शामिल होने की आशंका है. पुलिस टीम अभी भी राजस्थान में है और अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है.
PM Modi से बोले Rajasthan के CM अशोक गहलोत- देश में है हिंसा और तनाव का माहौल