Mumbai Crime: 32 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा लूटपाट के मामले में वॉन्टेड आरोपी, 73 साल की उम्र में पहुंचा सलाखों के पीछे
Crime News: शख्स ने 1990 में लूटपाट की इस घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद से शख्स फरार चल रहा था और एक कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था. आरोपी को भायंदर से गिरफ्तार किया गया.
![Mumbai Crime: 32 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा लूटपाट के मामले में वॉन्टेड आरोपी, 73 साल की उम्र में पहुंचा सलाखों के पीछे mumbai crime news Police arrested wanted person in robbery case after 32 years Mumbai Crime: 32 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा लूटपाट के मामले में वॉन्टेड आरोपी, 73 साल की उम्र में पहुंचा सलाखों के पीछे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/3436d7482e02e41f790b129f864824e11676743535001651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai News: मुंबई के उपनगरीय बोरीवली में 32 साल पहले दर्ज लूटपाट के एक मामले में वॉन्टेड 73 वर्षीय व्यक्ति को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. बोरीवली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पड़ोसी भायंदर से गिरफ्तार किया गया जहां वह रह रहा था.
उन्होंने बताया कि उसे शहर की डिंडोशी अदालत ने आरोपी को भगोड़ा घोषित कर दिया था और पुलिस को उसे अदालत में पेश करने के लिए कहा था. लूटपाट की यह घटना 1990 में हुई थी. अधिकारी ने बताया कि उसे अब 392 (लूटपाट), 397 (डकैती), 120-बी (साजिश) सहित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.
मुंबई के कुर्ला में चोरी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
वहीं, मुंबई के कुर्ला में एक घर से 2 लाख की चोरी के मामले में कुर्ला पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से डेढ़ लाख के गहने बरामद हुए हैं. मामले को लेकर कुर्ला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र होवाले ने बताया कि कुर्ला के रामजीवा चाल में रहने वाली भक्ति रोहन का परिवार 6 फरवरी को घर का ताला लगाकर बागर गया था. जब वे वापस आए तो घर का ताला टूटा हुआ मिला और अलमारी में रखे गहने और कीमती सामान गायब मिला.
परिजनों ने इस मामले को लेकर कुर्ला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. जब पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो पुलिस को चार संदिग्ध दिखाई दिए. छानबीन के आधार पर पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान गोवंडी के मोहम्मद इजाज मोहम्मद रशीद शेख, किरण किसन चव्हाण, मोहम्मद अमजद अब्दल हई शेख और मोहम्मद सोहेल उमर के रूप में हुई है. केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:
Thane News: ठाणे में होने वाली AIMIM की दो दिवसीय बैठक में लेंगे हिस्सा ओवैसी, निकाय चुनावों पर नजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)