Mumbai Crime News: टैक्सी में स्मोकिंग से रोका तो CISF के जवान ने ड्राइवर को पीटा, पुलिस से भी की हाथापाई
Mumbai Crime News: टैक्सी ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि जब उसने टैक्सी में बैठे लोगों से कहा कि टैक्सी के अंदर स्मोकिंग वर्जित है, क्योंकि उसकी टैक्सी सीएनजी वाली है. ये बात सुनकर चारों नाराज हो गए.
Mumbai Crime News: महाराष्ट्र (Maharashtra) में मुम्बई पुलिस (Mumbai Police) के अधिकारी से मारपीट करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. हैरान करने वाली बात यह है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 2 नेवी (Navy) और 2 सीआईएसएफ (CISF) के जवान शामिल हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चारों आरोपी कफ परेड (Cuffe Parade) इलाके में घूमने के लिए आए थे. आरोपियों ने दोपहर को लंच करने के बाद एक टैक्सी हायर की. कुछ दूर जाने के बाद चारों में से एक आरोपी ने टैक्सी में सिगरेट जलाई, जिसका टैक्सी ड्राइवर ने विरोध किया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक चारों आरोपी नशे में लग रहे थे और टैक्सी ड्राइवर के विरोध करने के बाद उन्होंने उससे झगड़ा और मारपीट करनी शुरू कर दी. टैक्सी ड्राइवर चुन्नीलाल ने पुलिस को बताया कि जब उसने टैक्सी में बैठे लोगों से कहा कि टैक्सी के अंदर स्मोकिंग वर्जित है, क्योंकि उसकी टैक्सी सीएनजी वाली है. ये बात सुनकर चारों नाराज हो गए और उसे टैक्सी रोकने के लिए कहा. इसके बाद चारों आरोपियों ने उसे कार से उतार दिया और पीटना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- Maharashtra News: शिंदे सरकार आने के बाद बीएमसी में एक के बाद एक तबादले, दो महीने में तीसरा फेरबदल
बीच-बचाव करने पर चारों ने पुलिस अधिकारी के साथ की मारपीट
पुलिस को इस बात की जानकारी तब हुई जब एक पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव कराने की कोशिश करने लगा. अधिकारी का बीच-बचाव कराना उन चारों को इतना नागवार गुजरा कि आरोपियों ने पुलिस अधिकारी के साथ अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों पर दर्ज किए गए हैं ये मामले
इस घटना के बाद कफ परेड थाने में एक सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने, मारपीट और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. बाद में सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं कफ परेड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदेश रेवले ने कहा ने कहा है कि सब इंस्पेक्टर वाघमारे की शिकायत पर चारों आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- Swine Flu Case In Maharashtra: महाराष्ट्र में बढ़ा स्वाइन फ्लू का खतरा, जुलाई तक सामने आए 512 केस