Mumbai Crime News: कारखाने से कामगार सोना लेकर हुआ फरार, साथी सहित पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार
Maharashtra News: मुंबई के दहिसर स्थित एक वर्कशॉप से सोना चुराकर भागे एक कामगार को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है.

Maharashtra Crime News: मुंबई पुलिस ने सोने का गहना बनाने वाले एक कारखाने से सोना चुराने वाले एक कामगार को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. वह मुंबई के दहिसर से 95 ग्राम सोना चोरी कर भाग गया था. आरिफ शेख नाम का 29 वर्ष का यह कामगार उस दुकान से चुराए गए सोने में से करीब 40 ग्राम सोना मुंबई में ही बेच दिया था. उसने अपने सहकर्मी सलमान शेख से मदद ली थी. मुंबई पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
या घटना 28 फरवरी की है. दहिसर के उस कारखाने में 18 कर्मचारी काम करते थे और वही रहते भी थे. बताया जाता है कि आरिफ किसी को शक नहीं हो इसलिए सुबह 8:30 बजे के करीब 95 ग्राम सोना चुरा कर टी शर्ट और शॉर्ट्स पहन कर वहां से निकल गया. जब वह नहीं लौटा और कारखाना मालिक को सोना गायब पता चला तो उसने एमएचबी कॉलोनी पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जांच शुरू की और उसके मोबाइल फोन से लोकेशन का पता लगाया तो पता चला कि वह अहमदाबाद में है. आरिफ को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम अहमदाबाद पहुंची लेकिन इस बीच में उसने मोबाइल फोन बंद कर दिया और अहमदाबाद में वह पुलिस को नहीं मिला.
इसके बाद मुंबई पुलिस की एक अन्य टीम ने उसके पुराने मोबाइल का लोकेशन पता लगाना शुरू किया तो पता चला कि उसने उस नंबर को अपने एक दोस्त को दे दिया था और वह दोस्त उसके लगातार संपर्क में था. सहायक पुलिस इंस्पेक्टर सूर्यकांत पवार ने बताया कि उसके दोस्त से ही आरिफ का नया टेलीफोन नंबर मिला उसके फोन नंबर से पता चला कि आरिफ आह्मदाबाद और पश्चिम बंगाल के बीच घूम रहा है. जांचकर्ताओं को पता चला कि आरिफ लंबी दूरी की ट्रेन पर सवार है तो पुलिस दल विमान से कोलकाता पहुंच गया. फिर ये दल टैक्सी लेकर खड़कपुर जंक्शन पहुंचा.
पुलिस दल ने पूरी गाड़ी की तलाशी लेने के क्रम में एसी कोच की जांच की तो उसमें आरिफ मिल गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे सलमान की भूमिका के बारे में बताया. पुलिस ने आरिफ से सलमान को यह कहते हुए फोन कराया कि यह नहीं बताए कि उसे पुलिस ने पकड़ लिया है. आरिफ ने सलमान को हावड़ा स्टेशन पर बुलाया जहां से पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया. दोनों के पास से पुलिस को 55 ग्राम सोना मिला.
ये भी पढ़ें :- Mumbai: होली पार्टी के बाद घर के बाथरूम में मिली कपल की लाश, गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

