Gold Siezed At Mumbai Airport: छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने पिछले दो दिनों में छह मामलों में सामूहिक रूप से 4.53 करोड़ रुपये की तस्करी का सोना जब्त किया है. इस दौरान कुल जब्त किया गया सोना 9.1 किलोग्राम है. पहले मामले में दुबई से आए एक भारतीय यात्री के पास से 2.14 करोड़ रुपए मूल्य की 4.5 किलोग्राम गोल्ड डस्ट ज़ब्त की गई. दूसरी ज़ब्ती में, 24 कैरेट की सोने की छड़ें 1.4 किलोग्राम वजन और 72.79 लाख रुपये मूल्य की एक विमान से बरामद की गईं. तीसरे मामले में अधिकारियों ने 18.90 लाख रुपये मूल्य का 365 ग्राम सोना जब्त किया. चौथी घटना में एक यात्री ट्रॉली बैग के पहियों में 36.28 लाख रुपये मूल्य की 699.20 ग्राम की चार सोने की अंगूठियां ले जाई जा रही थीं. पांचवें मामले में एक यात्री के पास से 42.28 लाख रुपये मूल्य की 816 ग्राम वजन की कटी हुई सोने की छड़ें जब्त की गईं. पिछले मामले में एक यात्री के पास से 68.09 लाख रुपये मूल्य का 1.3 किलोग्राम सोना बरामद किया गया था.
बीते दिनों ड्रग्स की कई खेपें बरामद
वहीं मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स ने बीते 29 सितंबर को 490 ग्राम कोकीन ले जा रही एक यात्री को पकड़ा था, जिसकी कीमत 4.9 करोड़ रुपये है. इसे वह अपनी सैंडल में बनाई गई एक विशेष छेद में छिपाकर रखा गया था. मामले में यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया. इससे पूर्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक बोलीवियाई महिला को 13 करोड़ रुपये मूल्य की 3.2 किलोग्राम ‘ब्लैक कोकीन’ के साथ गिरफ्तार किया.
HIV Test Kit: भारत में HIV परीक्षण होगा आसान, सेल्फ-टेस्टिंग किट से सिर्फ 20 मिनट में आ जाएगा रिजल्ट
ब्लैक कोकीन भी हुई थी बरामद
इससे पहले एनसीबी के एक अधिकारी ने बोलीविया की महिला से ब्राजील से लाया गया प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किया गया. अधिकारी ने कहा कि इसके बाद एनसीबी ने नाइजीरिया के एक नागरिक को गोवा से गिरफ्तार किया, जिस पर विभिन्न राज्यों में मादक पदार्थ की आपूर्ति करने का आरोप है. कोकीन में अन्य पदार्थ मिलाकर उसे काला (ब्लैक) कोकीन बनाया जाता है ताकि धातु मोल्ड के रूप में या किसी और स्वरूप में उसकी तस्करी की जा सके और मादक पदार्थ रोधी एजेंसियों की नजर से बचाया जा सके. बता दें कि इस खेप की कीमत 13 करोड़ रुपये बताई गई.