मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम की बड़ी कार्रवाई, 8 यात्रियों से करोड़ों का सोना, हीरा और ड्रग्स बरामद
Mumbai News: कस्टम अधिकारियों ने बैंकॉक से आए 5 यात्रियों को जांच के लिए एयरपोर्ट पर रोका.जांच के दौरान 50.116 किलोग्राम का ड्रग्स हाइड्रोपोनिक वीड या गांजा बरामद किया गया.

Maharashtra News: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (सीएसएमआई) पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता मिली है. 28 से 31 जनवरी के बीच कस्टम की टीम ने करोड़ों रुपये का ड्रग्स, सोना और हीरा बरामद किया है. अलग अलग 6 मामलों में कार्रवाई करते हुए 8 यात्रियों को गिरफ्तार भी किया गया है. सूत्रों ने बताया कि कस्टम की टीम ने 2 मामलों में गांजे की खेप पकड़ी. 50.116 किलोग्राम गांजे की कीमत 50.116 करोड़ रुपये बताई गई है.
एक मामले में 551.10 कैरेट वजन के हीरे जब्त किए. हीरे की कीमत 93.85 लाख रुपये है. 3 अन्य मामलों में1.549 करोड़ रुपये का 2.073 किलोग्राम सोना तस्करों के पास बरामद किया गया. सूत्रों ने बताया कि स्पॉट प्रोफाइलिंग के आधार पर कस्टम अधिकारियों ने रियाद और मस्कट से आने वाले 2 यात्रियों को रोका. तलाशी लेने पर सोने की छड़ बैग और सोने की धूल यात्री के शरीरे में होने का पता चला. दोनों यात्रियों के पास से 64.50 लाख रुपये का 863 ग्राम सोना बरामद किया गया.
कस्टम विभाग की टीम को मिली सफलता
कस्टम अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर बैंकॉक जा रहे 1 यात्री को रोका. तलाशी लेने पर यात्री के पास से 551.10 कैरेट का हीरा बरामद किया. हीरे की कीमत 93.85 लाख रुपये बताई गई है. यात्री के शरीर का स्कैनिंग करने पर हीरे की मौजूदगी का खुलासा हुआ. कस्टम अधिकारियों ने बैंकॉक से आए 5 यात्रियों को जांच के लिए एयरपोर्ट पर रोका. 2 मामलों में लगभग 50.116 करोड़ रुपये कीमत की ड्रग्स बरामद की गई. सूत्रों ने बताया कि ड्रग्स हाइड्रोपोनिक वीड या गांजे का कुल वजन लगभग 50.116 किलोग्राम था.
8 यात्रियों के पास से सोना और ड्रग्स जब्त
ट्रॉली बैग की तलाशी लेने पर पारदर्शी प्लास्टिक के पैकेट मिले. वैक्यूम सीलबंद पैकेट के अंदर से गांजे की खेप निकली. कस्टम की टीम ने बैंकॉक की फ्लाइट से उतरे पांचों यात्रियों को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम में गिरफ्तार कर लिया. दूसरे मामले में विशेष इनपुट के आधार पर दुबई से आए 2 यात्रियों को रोका गया. एयरपोर्ट पर चेकिंग में यात्रियों के शरीर से सोने की धूल बरामद हुई. सोने की धूल का वजन 1.210 किलोग्राम और कीमत 90.42 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

