Maharashtra Crime: मुंबई कस्टम विभाग की नई शाखा स्पेशल पोस्टल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच (SPIB) ने गोवा से एक जर्मन नागरिक को विदेश से कथित रूप से पार्सल के ज़रिए कोकेन और गांजा मंगवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.


कस्टम विभाग के सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार जर्मन नागरिक का नाम अलेक्जेंडर ग्रेगोर रस्सर है. अलेक्जेंडर पेशे से IT विभाग में काम करता है. सूत्रों ने दावा किया की 3 ऑक्टोबर को SPIB को विदेश से भारत के फॉरेन पोस्ट आफिस (FPO) पर आये एक पार्सल पर संदेह हुआ जिसके बाद उसे जब खोला गया तो उसमें से 20 ग्राम कोकेन और 99 ग्राम गांजा (मेरिजुआना) मिला.


यह पार्सल अलेक्जेंडर रस्सर के नाम से आया था जिसे गोवा  के अंजुना बीच के पास डिलीवर होना था. इसके बाद SPIB ने 18 अक्टूबर को NCB के डायरेक्टर जनरल की इजाजत लेकर NDPS को धारा 50A के तहत एक डमी पार्सल बनाया गया और उस पार्सल की कंट्रोल डिलीवरी उसी पते पर की गई.


सूत्रों ने आगे यह भी दावा किया कि डमी पार्सल भेजने के बाद उस पार्सल की डिलीवरी 22 अक्टूबर को उसी पते पर की गई. इस पार्सल की डिलीवरी सब पोस्टल ऑफिस के पोस्टमैन द्वारा उसी पते पर भेजी गई जिसकी डिलीवरी अलेक्जेंडर को उसका पासपोर्ट देखकर दी गई.


डिलीवरी के बाद कस्टम विभाग ने घर सर्च किया तो उन्हें डायनिंग टेबल से डार्क ब्रॉउन कलर का सब्सटेंस मिला जो कि हैशीष लग रहा है और कुछ ब्रॉउन कलर का सब्सटेंस अलेक्जेंडर की पर्सनल सर्च से मिला.


इसके बाद आरोपी अलेक्जेंडर ने पूछताछ के दौरान यह बात कबूली की वो सप्ताह में एक या दो बार हैशीष का कंजम्पशन करता है. कस्टम विभाग ने उसे NDPS कीहविभिन्न  धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है. कस्टम विभाग ने उसे आज मेट्रोपोलिटिन मैजिस्ट्रेट कोर्ट (एस्प्लिनेड कोर्ट) में पेश किया  जहां कोर्ट ने उसे 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है.


आरोपी की वकील अलीशा पारेख ने ABP न्यूज़ को बताया कि यह पार्सल इनका नहीं है. यह किसी और ने इन्हें फंसाने के लिए भेजा होगा. मेरे क्लाइंट ने इस तरह का कोई भी पार्सल नही मंगवाया था.


इसे भी पढ़ें: Maharashtra Election: 48 सीटों पर कांग्रेस की लिस्ट, पृथ्वीराज चव्हाण, नाना पटोले सहित इन नेताओं को टिकट