Mumbai Cyber Fraud News: मुंबई के कुलाबा इलाके में ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया जहां साइबर ठगों ने शेयर बाजार में भारी फायदा करवाकर देने के नाम पर झांसा देकर एक रिटायर शिप कैप्टन से 11 करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगा दिया. सूत्रों ने बताया कि जैसे ही पीड़ित रिटायर कैप्टन को उनके साथ हुई करोड़ों की इस ठगी का एहसास हुआ वैसे ही उन्होंने मुम्बई पुलिस सायबर सेल से इस बात की शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ IT एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


साल 1995 में हुए रिटायर 
एक अधिकारी ने बताया को कुलाबा के रहने वाले शिकायतकर्ता का नाम जक्शीस कोसा वाडिया है, जिनकी उम्र 75 साल है. वे पेशे से शिप कप्तान थे और साल 1995 में रिटायर हुए. वाडिया ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 19 अगस्त 2024 उन्हें एक अज्ञात शख्स ने मोतीलाल ओसवाल निवेश क्लब 17 नामक व्हाट्सअप ग्रुप में ऐड कर लिया उस ग्रुप में शेयर बाजार और उसमें निवेश करने से जुडी जानकारियां शेयर हो रहीं थी.


वाडिया को एप पर दिख रहे थे प्रॉफिट 
जब वाडिया को उस ग्रुप के लोगों पर विश्वास होने लगा तब उनमें से किसी ने उन्हें एक लिंक भेजा. वाडिया ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया, वैसे ही मोतीलाल ओसवाल ओटीसी खाता खुल गया. इसके बाद अनन्या स्मिथ नामक महिला ने वाडिया से संपर्क किया और उन्हें निवेश करने को लेकर जानकारी दी. महिला के कहने पर वाडिया ने 22 अलग-अलग बैंक खातों में कुल 11,16,61,161 रुपये निवेश के लिए ट्रांसफर कर दिए. निवेश किये गए पैसे और उससे हो रहे प्रॉफिट वाडिया को ठगों की तरफ से बनाये गए एप पर दिख रहे थे.


ऐसे हुआ शक
इसके बाद वाडिया ने जब पैसे निकालने के लिए महिला अनन्या से संपर्क किया तो उसने कहा कि उन्हें 20 फीसदी टैक्स भरना पड़ेगा. इसके बाद वाडिया को शक हुआ और उन्होंने मोतीलाल ओसवाल कंपनी में जाकर इसको लेकर पूछताछ की. इस दौरान उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है. इसके बाद उन्होंने साइबर सेल में मामला दर्ज कराया. 


ये भी पढ़ें: शिवसेना नेता का एकनाथ शिंदे पर बड़ा बयान, कहा- 'जिस दिन CM का नाम तय हो जाएगा, उस दिन...'