Maharashtra Crime News: मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर बैग में मिली बॉडी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस केस में पुलिस ने मृतक अरशद अली शेख की पत्नी को गिरफ्तार किया है. अरशद की पत्नी रुकसाना को हत्या में शामिल पाए जाने पर पायधुनी पुलिस ने उसे अरेस्ट किया है. 


पुलिस को बताया कि मृतक की पत्नी रुकस्ना का अपने पति के दोस्त और आरोपी जय चावड़ा के साथ संबंध था और इसी के कारण हत्या हुई. मुंबई की पायधुनी इलाके में आरोपी जय चावड़ा ने अरशद को शराब पीने के लिए बुलाया और अपने दोस्त शिवजीत सिंह की मदद से उसकी हत्या कर दी.


हथौड़े से बेरहमी से हत्या करने के बाद, जय को दादर रेलवे स्टेशन पर उस समय पकड़ा गया जब वह शव को एक बैग में पैक करके तुतारी एक्सप्रेस में जाने का फिराक में था. वहीं हत्या के दौरान बेल्जियम के नंबर से किसी अज्ञात व्यक्ति को वीडियो कॉल किया गया था,पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये शख्स कौन है और इनका इन सबसे क्या कनेक्शन है.


इससे पहले सोमवार (5 अगस्त) को दादर रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने रेलवे स्टेशन से एक बैग से शव बरामद किया था. रेलवे सुरक्षा बल ने जांच की तो पता चला कि यह शव अरशद अली नाम के शख्स का था. इसके बाद बैग ले जा रहे शख्स की पहचान जय प्रवीण चावड़ा और उसके साथी शिवजीत सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई. 


दोनों आरोपी सुन और बोल नहीं सकते थे, इसलिए आरोपियों से सच उगलवाने के लिए पुलिस को साइन भाषा विशेषज्ञ का सहारा लेना पड़ा, तब जाकर हत्या की वजह साफ हुई. इसके बाद अब पायधुनी पुलिस ने मृतक की पत्नी रुकसाना को गिरफ्तार कर लिया है.