Mumbai Dahi Handi News: मुंबई में दही हांडी के मौके सियासी घमासान देखने को मिल सकता है. इस साल दही हांडी के जरिए अफजल खान के वध का दृश्य दिखाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक बीजेपी इस दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. बीजेपी उद्धव ठाकरे और उनके सहयोगियों को अफजल खान और औरंगजेब फैन क्लब का सदस्य बताते आई है.


बीजेपी की ओर से वर्ली में "परिवर्तन दही हांडी" का आयोजन किया गया है. वर्ली के जंबोरी मैदान में ये कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस दही हांडी में अफजल खान हत्याकांड का नाट्य रूपांतरण किया जायेगा.


मुंबई के वर्ली स्थित जम्बोरी त्योहार के मौके पर एक नए राजनीतिक मुद्दा उठाया जाएगा.  दही हांडी उत्सव का विशेष आकर्षण "अफ़ज़ल खान वध" का दृश्य होगा.  इसके जरिए एक बार फिर हिंदुत्व के एजेंडे को प्राथमिकता दी गई है. अफजल खान वध का दृश्य शिवाजी महाराज की वीरता के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत किया जाने वाला है. इससे त्योहार में धार्मिक और राजनीतिक रंग देखने को मिल सकता है.


पूरे देशभर में सोमवार (26 अगस्त) को कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. जन्माष्टमी के आयोजन को लेकर मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. जन्माष्टमी हिंदुओं का एक अहम त्योहार है. यह पर्व भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में दही-हांडी प्रतियोगिता आयोजित की जाती है.


जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप की पूजा-अर्चना करते हैं. इस मौके पर लोग अपने-अपने घरों को भी सजाते हैं. जन्माष्टमी के अगले दिन दही हांडी का पर्व भी मनाया जाता है. दही हांडी के त्यौहार में एक हांडी यानी मिट्टी के बर्तन में घी, मक्खन, दूध भरकर इसे ऊंचाई पर लटका दिया जाता है और फिर बड़ी संख्या में लोग पिरामिड बनाकर हांडी तक पहुंचकर उसे तोड़ने का प्रयास करते हैं.


ये भी पढ़ें:


 महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, यूनिफाइड पेंशन स्कीम को दी मंजूरी