Mumbai Crime News: माहीम इलाके में दो वर्षीय बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मृत बच्चे की शिनाख्त हो गई है. साहू नगर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. प्लास्टिक की थैली में बच्चे का शव बुधवार की सुबह बरामद हुआ. पुलिस को घटना की तत्काल सूचना दी गई. पुलिस ने साहू नगर थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है.
प्लास्टिक की थैली में बच्चे का मिला शव
सुबह करीब 5 बजे मुंबई पुलिस के मुख्य कंट्रोल रूम को फोन आया कि सायन-माहिम लिंक रोड पर प्लास्टिक की थैली में एक बच्चे का शव मिला है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. शुरुआती तफ्तीश में बच्चे के चेहरे पर चोट का निशान मिला. उसके सिर और दाहिनी कलाई को चूहों ने कुतर दिया था.
मृतक की पहचान अंसारी के रूप में हुई
बच्चे के मुंह से झाग भी निकल रहा था. पुलिस फौरन लोकमान्य तिलक अस्पताल ले गई. अस्पताल में डॉक्टों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान अंसारी के रूप में हुई है. थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला पुलिस ने दर्ज किया है. आगे की तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई है. बता दें कि सोमवार (17 अप्रैल ) को पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ में बड़ा हादसा हो गया था. रावल किवले इलाके में लोहे के होर्डिंग बोर्ड की चपेट में आकर चार महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई थी. जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आंधी चलने की वजह से कुछ लोगों ने होर्डिंग के नीचे शरण ली थी. अचानकर लोहे का होर्डिंग लोगों पर गिर गया. हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत के बाद मातम पसर गया.