Dharavi Masjid News: धारावी मस्जिद मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, दंगा भड़काने के आरोप में 3 आरोपी गिरफ्तार
Dharavi Mosque News: महाराष्ट्र के धारावी में बीएमसी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने और दंगा भड़काने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के धारावी में बीएमसी कर्मचारियों द्वारा शनिवार (21 सितंबर) को एक मस्जिद का कथित अवैध हिस्सा तोड़ने के दौरान भारी संख्या में भीड़ जुट गई थी. भीड़ ने इस दौरान जोरदार विरोध करते हुए हंगामा किया और बीएमसी की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया. अब इस मामले में धारावी पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों पर दंगा भड़काने का आरोप है.
पुलिस ने इनपर बीएनएस (BNS) की धारा 132, 189 (1,2), 190, 184(4), 191(2), 324(3), 191(3) के तहत केस दर्ज किया है. इसमें धारा 132 गैर जमानती है. धारा 132 सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने पर लगाई जाती है. फिलहाल तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है.
करीब 5 हजार लोगों की जुटी थी भीड़
मुंबई पुलिस ने घटना के बाद खुलासा किया था कि धारावी पुलिस स्टेशन तक करीब पांच हजार लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई थी. इस भीड़ में कई बाहरी लोग भी थे. धारावी के बाहर से आए लोगों की पहचान पुलिस कर रही थी. यह बातें भी जांच में सामने आईं कि बीएमसी की तोड़ फोड़ कार्रवाई के खिलाफ भीड़ को इकट्ठा करने के लिए भड़काऊ पोस्ट और वीडियो बनाए गए थे.
शुक्रवार रात से इन पोस्ट और वीडियो को वायरल किया जाने लगा था. वहीं बीएमसी की कार्रवाई वाले दिन यानी शनिवार की सुबह धारावी में मस्जिद के इलाके में भारी भीड़ जुट गई थी, जिससे वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ. प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए थे. इसके बाद पुलिस की टीम आई और उन्हें समझाने की कोशिश की गई.
उनसे अपील की गई कि वो साइड हो जाएं ताकि वाहन निकल सकें. उन्हें समझाने के लिए स्थानीय लोग भी आगे आए थे. बता दें बीएमसी ने इस मामले मस्जिद कमेटी को अवैध निर्माण हटाने के लिए आठ दिन का समय दिया है. तब तक मस्जिद पर बीएमसी किसी भी तरह की कर्रवाई नहीं करेगी. मिली जानकारी के अनुसार, मुस्लिम समाज इस मस्जिद पर किसी भी तरह की कार्रवाई न हो इसके लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी.
ये भी पढ़ें: Dharavi Masjid News: धारावी मस्जिद मामले में बड़ा खुलासा, भड़काऊ पोस्ट वायरल कर बाहर से लाई गई थी भीड़?