(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai Suicide: मुंबई में आर्थिक तंगी से जूझ रहे हीरा व्यापारी ने मौत को लगाया गले, समुद्र में कूदकर किया सुसाइड
Maharashtra Suicide News: मुंबई में एक हीरा व्यापारी ने ताज होटल के पास समुद्र में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने बताया कि व्यवसाय में घाटे की वजह से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे.
Maharashtra News: मुंबई में 65 वर्षीय एक हीरा व्यापारी ने कोलाबा में ताज होटल के पास समुद्र में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. कोलाबा थाने के अधिकारी ने बताया कि संजय शांतिलाल शाह फाइनेंशली क्राइसिस के कारण तनाव में थे.
उन्होंने अपने परिवार से कहा था कि वह सुबह की सैर के लिए जा रहे हैं और रविवार सुबह उन्होंने समुद्र में छलांग लगा दी. अधिकारी ने बताया कि अपनी इमारत से नीचे आने के बाद उन्होंने एक टैक्सी बुक की और बांद्रा वर्ली सी लिंक गए. वहां तीन-चार चक्कर लगाने के बाद उन्होंने टैक्सी चालक से गेटवे ऑफ इंडिया जाने को कहा.
समुद्र में छलांग लगाकर की आत्महत्या
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उन्होंने ताज होटल के पास समुद्र में छलांग लगा दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्हें पानी से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने कहा कि हम जल्द ही उनके परिवार का बयान दर्ज करेंगे.
बताया जा रहा है कि शांतिलाल शाह महालक्ष्मी मंदिर के पास भूलाभाई देसाई रोड पर एक इमारत में रहते थे. वह हीरे की खरीद-बिक्री का व्यवसाय करते थे. पिछले दो-तीन साल से उन्हें अपने व्यवसाय में काफी घाटा हो रहा था, जिसके कारण वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. कोलाबा थाने के अधिकारी ने कहा कि घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.
वहीं इससे पहले मुंबई में एक कारोबारी ने पहले अपने 22 वर्षीय बेटे को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल किया और उसे सॉरी बोला. इसके बाद उस शख्स ने बांद्रा वर्ली सी लिंक (BWSL) समुद्र में कूदकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बारे में मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने पिछल हफ्ते गुरुवार को जानकारी दी थी.