Mumbai Police: मुंबई पुलिस के बम निरोधक एवं जांच दस्ते के एक खोजी कुत्ते ने अगवा किए गए छह साल के एक बच्चे को सिर्फ 90 मिनट में ढूंढ निकाला. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, डाबरमैन नस्ल के कुत्ते लियो ने शुक्रवार तड़के अंधेरी (पूर्व) में अशोक नगर बस्ती से करीब 500 मीटर दूर लड़के को ढूंढ निकाला. पुलिस ने बताया कि अगवा किया गया बच्चा भी उसी बस्ती में रहता है.
खोजी कुत्ते ने इस तरह की मदद
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने बच्चे का अपहरण उस समय किया जब वह अपनी झुग्गी के बाहर खेल रहा था. अधिकारी ने बताया कि लड़के के परिवार ने मध्यरात्रि के बाद पवई पुलिस से संपर्क किया. पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने पुलिस को बताया कि लड़के ने झुग्गी से बाहर निकलने से पहले कपड़े बदले थे, जिसके बाद पुलिस ने लियो को बच्चे की कमीज सुंघाई. अधिकारी ने बताया कि कमीज सूघंने के बाद लियो ने तुरंत पुलिस टीम को उस लड़के तक पहुंचाया, जिसे अज्ञात अपहरणकर्ता घबराहट में छोड़कर भाग गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सूचना मिलते ही पुलिस टीम हुई एक्टिव
डीसीपी (जोन एक्स) दत्ता नलवाडे ने कई टीमों का गठन किया, जिसमें एसीपी भरत सूर्यवंशी, इंस्पेक्टर सुप्रिया पाटिल, इंस्पेक्टर विजय दलवी, सहायक निरीक्षक विनोद लाड, उप-निरीक्षक नितिन गायकवाड़ और सहायक कर्मचारी शामिल थे. टीमों को एफआईआर दर्ज करने से लेकर लड़के की बहन के साथ रहने और लापता बच्चे की सक्रिय रूप से तलाश करने जैसे कार्य सौंपे गए थे. शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे बच्चा अपने माता-पिता और बहन से मिला. पुलिस अधिकारी ने टीमों के सहयोगात्मक प्रयासों और एक डोबर्मन लियो द्वारा उसकी टी-शर्ट की गंध के आधार पर बच्चे का पता लगाने में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया.