Mumbai: लड़की की आंत से निकला बालों का गुच्छा, पेट दर्द की शिकायत के बाद हुई सर्जरी
Mumbai News: बाल चबाना एक तरह का सिंड्रोम होता है, जिससे महाराष्ट्र के मुंबई की एक लड़की ग्रस्त थी. इस आदत ने उसे अस्पताल पहुंचा दिया. उसके पेट से बालों का गुच्छा निकला है.
Mumbai Latest News: मुंबई में एक 10 साल की लड़की को अपने सिर के बाल तोड़कर चबाया करती थी. उसकी इस हरकत ने ना केवल उसे बल्कि पूरे परिवार को परेशानी में डाल दिया. इस लड़की के पेट में बेतहाशा दर्द होने लगा और जब अल्ट्रासाउंड कराया गया तो पेट में बालों का ढेर सारा गुच्छा पाया गया. इस लड़की की सर्जरी कराई गई और बालों का गुच्छा बाहर निकाला गया. अब उसकी सेहत में भी सुधार हो रहा है.
बालों का गुच्छा पेट में जमा हो जाने के कारण उसे कब्ज की शिकायत रहती थी. पेट में दर्द रहता था और वह कुपोषण का शिकार होने लगी थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की को करीब 20 दिन तक पेट में दर्द रहा और असहजता महसूस हो रही थी. उसके माता-पिता उसे वसई के स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन वहां ट्रीटमेंट के बाद भी जब पेट दर्द और उल्टी की शिकायत दूर नहीं हुई तो फिर उसे परेल के बाई जरबाई वाडिया अस्पताल ले जाया गया.
अल्ट्रासाउंड से पता चली बीमारी
यहां अस्पातल ने उसका जरूरी टेस्ट कराया और फिर सर्जरी की प्रक्रिया शुरू हुई. अस्पताल के डॉक्टर जिन्होंने उसकी सर्जरी की, उन्होंने बताया कि लड़की को 4-5 दिन से कब्ज की शिकायत थी, कुपोषण, वजन गिरना, पेट में अत्यधिक दर्द की शिकायत हो रही थी. उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया, जिससे उसके पेट में बालों का गुच्छा फंसे होने की पुष्टि हो गई. यह गुच्छा पेट से लेकर छोटी आंत तक फैला हुआ था. उसके बाद लड़की की सर्जरी कराई गई.
इस सिन्ड्रॉम से ग्रस्त थी बच्ची
डॉक्टर ने बताया कि इसमें हेयरबॉल इतना बड़ा हो गया था कि वह उसके पेट से छोटी आंत तक फैल गया था. डॉक्टर ने बताया कि बाल चबाना एक तरह का सिंड्रोम होता है जिससे वह ग्रस्त थी. लड़की की मां ने बताया, ''यह जानकर मैं हैरान रह गई कि मेरी बेटी को यह सिंड्रोम है. मेरी बच्ची में सुधार हो रहा है और वह स्कूल जाने के लिए उत्साहित है.''
ये भी पढ़ें- Maharashtra Rajya Sabha Election: अजित पवार इस नेता को भेजने जा रहे हैं राज्यसभा, लग गई अंतिम मुहर