Domestic Help Died In Mumbai: मुंबई (Mumbai) के नागपाड़ा में ऑर्किड टॉवर की 16वीं मंजिल से बुधवार को एक 16 वर्षीय घरेलू सहायिका की कथित तौर पर कूदने से मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि सहायिका चोरी करते हुए पकड़ी गई, जिसके बाद वह कूदकर मर गई. हालांकि नागपाड़ा पुलिस ने एक एक्सिडेंटल डेथ की रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने उसके मालिक को बाल श्रम अधिनियम के तहत अपने घर पर एक नाबालिग को काम पर रखने के लिए मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार रात करीब आठ बजे की है. नागपाड़ा थाने के एक अधिकारी ने कहा, 'लड़की पिछले 15 दिनों से अधिक समय से गगनचुंबी इमारत की 16वीं मंजिल पर काम कर रही थी. वह रात में अपने मालिक के यहां रुकती थी, उसका परिवार एंटोप हिल में रहता था.”


घर में रहकर काम करती थी लड़की


बुधवार को लड़की अपने परिवार के साथ कोलकाता जाने वाली थी. इसी कारण उसकी मां उसे मालिक के घर से लेने गई थी. अधिकारी ने कहा, "उसी दौरान, मालिक की बेटी का पर्स गायब हो गया...जब उन्होंने इसकी तलाश की, तो उन्हें यह सहायिका के बैग के अंदर मिला." इसके बाद घर के मालिकों ने उसकी मां को सूचित किया, क्योंकि वह भी उस समय घर में मौजूद थी. पुलिस ने बताया कि मां के डांटने पर वह पीने के पानी के बहाने रसोई में गई और बालकनी से कूद गई, पुलिस ने कहा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई.


Rajya Sabha Election: महाराष्ट्र में शिवसेना को झटका, 6 में से तीन सीटें BJP ने जीती, कांग्रेस-एनसीपी को मिली एक-एक सीट


घर के मालिक और उसकी पत्नी पर केस दर्ज


शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम किया गया जिसमें सिर में चोट लगने की वजह से उसकी मौत होने की पुष्टि हुई. अधिकारी ने कहा, "हमने घर के मालिक और उनकी पत्नी को उनके घर पर 16 साल की नाबालिग को काम करने के लिए  रखने के कारण बाल श्रम अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है." मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट, पिछले 24 घंटे में तीन हजार से अधिक नए केस