Shiv Sena UBT Dussehra Rally: मुंबई के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को संबोधित करते शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि हरियाणा चुनाव में चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सुबह कांग्रेस की 72 सीटें दिखाई गई, लेकिन दोपहर में बीजेपी की सरकार बन गई. यह चमत्कार कैसे हुआ? ये ईवीएम की धोखाधड़ी है और कुछ नहीं, लेकिन महाराष्ट्र चुनाव में ऐसा नहीं होगा.


आदित्य ठाकरे ने शिंदे सरकार को घेरा
शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने भी दशहरा रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "इस मैदान में 14 साल में मैंने कभी भाषण नहीं दिया, क्योंकि मेरे पिता ने भी अपने पिता के सामने कभी भाषण नहीं दिया. मैं भी अपने पिता के सामने भाषण नहीं दूंगा वे आएंगे तो मैं रुक जाऊंगा."


वहीं उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार आखिरी सरकार तक कैबिनेट मीटिंग ले रही है. एक अधिकारी ने मुझसे कहा कि जब तक अदानी के काम पूरे नहीं हो जाएंगे, आचार संहिता नहीं लगेगी. मुंबई को अदानी के मुंह में डालने देना है या नहीं ये आपको फैसला करना है. A से लेकर Z तक काफी घोटाले बाहर आएंगे. सभी विभागों में सरकार ने घोटाले किए हैं. आदित्य ठाकरे ने शिंदे सरकार पर महाराष्ट्र के कई सारे बिजनेस गुजरात लेकर जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा अब ये गुजरात मे महाराष्ट्र का मंत्रालय भी लेकर जाएंगे.   


उद्धव ठाकरे ने भी बोला हमला
उद्धव ठाकरे ने दशहरा रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आप मेरे लिए एक शस्त्र हैं मेरे सामने केंद्र के अब्दाली जैसे लोग खड़े हैं. मेरे पास शेर के नाखून हैं. अगर आप नहीं होते तो मैं भी यहां खड़ा नहीं होता. वहीं उन्होंने कहा कि आप मुझे बताइए कि मैंने बीजेपी का साथ छोड़ने का निर्णय सही लिया या नहीं. जिसको संकट के समय में हाथ दिया वहीं आज दुश्मन बनकर खड़े हैं.


यह भी पढ़ें: एनसीपी अजित पवार के नेता बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग, 3 गोली लगी, अस्पताल में भर्ती