Mumbai Air Quality: Dust Storm ने बढ़ाई चिंता, दिल्ली अहमदाबाद से भी ज्यादा खराब हुई Mumbai की हवा
Mumbai Air Quality: मुंबई (Mumbai) में हवा की गुणवत्ता (Air Quality) लगातार तीसरे दिन भी खराब बनी हुई है. इसका कारण एक बार फिर से धूल भरी आंधी का चलना है.
Mumbai Air Quality: मुंबई (Mumbai) में हवा की गुणवत्ता (Air Quality) लगातार तीसरे दिन भी खराब बनी हुई है. इसका कारण एक बार फिर से धूल भरी आंधी का चलना है. बीते दो दिन के एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) की बात करें तो मंगलवार को जहां 320 दर्ज किया गया वहीं सोमवार को यह 318 दर्ज किया गया. अफगानिस्तान, पाकिस्तान और राजस्थान की सीमाओं पर 3 फरवरी को धूल भरा तूफान उठना शुरू हुआ. इसी के साथ मुंबई में हवा ठंडी है व इसकी गति भी धीमे चल रही है जिसके कारण ये कण हवा में रुके हुए हैं. पिछले महीने भी मध्य पूर्वी इलाकों में रेत का तूफान उठा जिससे महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान प्रभावित रहे.
बहुत खराब रही हवा
वायु गुणवत्ता सूचकांक पर मंगलवार को मजगांव में 495 दर्ज किया गया जो कि गंभीर श्रेणी में आती है.हालांकि शाम होते-होते हवा में थोड़ा सुधार हुआ मजगांव में एक्यूआई 360 बहुत खराब दर्ज किया गया. इसी तरह, दक्षिण मुंबई के कोलाबा में एक्यूआई 320 (बहुत खराब), मलाड (346), चेंबूर (309), अंधेरी (307) दर्ज किया गया. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान अनुसंधान प्रणाली (सफर) के अनुसार, दोपहर 1.30 बजे, एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में था, जो दिल्ली, पुणे और अहमदाबाद से भी बदतर था. सफर द्वारा जारी 24 घंटे के वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार (9 फरवरी) को मुंबई में एक्यूआई 312 ('बहुत खराब') रहने की संभावना है.
मौसम भी है सर्द
मुंबई में मंगलवार को भी मौसम सर्द रहा और न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मुंबई में आज अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा दिनभर आज अच्छी धूप निकलेगी. हालांकि लोगों को ठंड से पूरी तरह से राहत 15 फरवरी के बाद मिलेगी.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)