Mumbai Railway Stations Name: मुंबई के इन आठ रेलवे स्टेशनों को मिली नई पहचान, बदल गए अंग्रेजों के जमाने के नाम
Mumbai Railway Station name Change: महाराष्ट्र में शिंदे सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने मुंबई के आठ रेलवे स्टेशन के नाम को बदलने का फैसला किया है.
Mumbai Railway Station: महाराष्ट्र कैबिनेट ने 8 मुंबई रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का फैसला किया है जो ब्रिटिश काल के नाम थे. साथ ही कैबिनेट ने उत्तान (भायंदर) और विरार (पालघर) के बीच समुद्री लिंक बनाने को भी मंजूरी दे दी है.
जिन आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने को लेकर कैबिनेट की मंजूरी दी गई है.
1- करी रोड स्टेशन- लालबाग स्टेशन
2. मुंबई सेंट्रल- नाना जगननाथ शंकर सेठ स्टेशन
3. सैडहस्ट रोड- डोंगरी स्टेशन
4. मरीन लाइन्स- मुम्बा देवी स्टेशन
5. चर्नी रोड- गिरगांव स्टेशन
6. कॉटन ग्रीन- कला चौकी स्टेशन
7. किंग सर्कल- तीर्थकर पार्श्वनाथ स्टेशन
8. डॉकयार्ड स्टेशन- मझगांव स्टेशन
मुख्यमंत्री @mieknathshinde यांच्या अध्यक्षतेखाली आज झालेल्या राज्य मंत्रिमंडळाच्या बैठकीत विविध महत्त्वाचे निर्णय घेण्यात आले. सह्याद्री अतिथीगृह येथे झालेल्या या मंत्रिमंडळ बैठकीस उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांचेसह मंत्रिमंडळातील सदस्य उपस्थित होते.… pic.twitter.com/14r7CLmQMu
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) March 13, 2024
महाराष्ट्र सरकार ने रेलवे स्टेशनों के अलावा, अहमदनगर जिले का नाम बदलकर मालवा साम्राज्य की श्रद्धेय रानी अहिल्याबाई होल्कर के सम्मान में पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी रखा है. वो अपने न्यायपूर्ण शासन के लिए जानी जाती थीं. महाराष्ट्र की कैबिनेट ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में महाराष्ट्र भवन बनाने के लिए 2.5 एकड़ जमीन खरीदने को भी मंजूरी दे दी है. इसके लिए बजट प्रस्ताव महाराष्ट्र विधानसभा के पिछले बजट सत्र में राज्य के बजट में पहले ही किया जा चुका था.
बता दें इससे पहले सांसद राहुल शेवाले ने राज्य सरकार से किंग्स सर्कल स्टेशन का नाम तीर्थंकर पार्श्वनाथ करने सहित मुंबई के सात उपनगरीय रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का आग्रह किया था. मांग के बाद, मध्य मुंबई में जैन समुदायों ने स्टेशन का नाम बदलकर श्रद्धेय जैन तीर्थंकर के नाम पर रखने की योजना पर संतोष व्यक्त किया है. यहां बता दें, लोकसभा चुनाव से पहले सीएम एकनाथ शिंदे कई बड़े फैसले लेते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Ahmednagar Name Changed: महाराष्ट्र में एक और जिले का बदला नाम, कैबिनेट की मिली मंजूरी