Mumbai Former Mayor Threat Letter: मुंबई (Mumbai) की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने बुधवार को कहा कि उन्हें एक पत्र मिला है जिसमें उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. शिवसेना (Shivsena) नेता ने बताया कि लोअर परेल के पते पर पत्र मिलने के बाद उन्होंने भायखला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि पत्र अभद्र भाषा से भरा हुआ था, और उन्हें चेतावनी दी कि एक बार "नई सरकार" सत्ता में आने के बाद उन्हें अपने बेटे और पति के साथ मार दिया जाएगा.
2021 में भी मिली थी ऐसी ही धमकी
पेडनेकर ने कहा कि प्रेषक ने खुद को उरण से विजेंद्र म्हात्रे के रूप में बताया है और उन्हें दिसंबर 2021 में इसी नाम से भेजा गया एक समान धमकी पत्र मिला था. शिवसेना के वरिष्ठ नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद महाराष्ट्र में इस समय राजनीतिक उथल-पुथल देखने को मिल रही है. वहीं मुंबई में अब कोई महापौर नहीं है क्योंकि शिवसेना द्वारा नियंत्रित नगर निकाय का कार्यकाल समाप्त होने के बाद यहां एक प्रशासक नियुक्त किया गया था.
महाराष्ट्र में कल होगा फ्लोर टेस्ट
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र की सियासत इन दिनों गरमाई हुई है. इस बीच राज्यपाल ने विधानसभा सचिव को पत्र लिखकर कल सुबह 11 बजे फ्लोर टेस्ट के लिए इंतजाम करने को कहा है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने और सदन में बहुमत साबित करने को कहा है. वहीं महाराष्ट्र की महाभारत में बीजेपी अब खुलकर सामने आ गई है. दरअसल देवेंद्र फडणवीस ने कल रात राज्यपाल से मिलकर फ्लोर टेस्ट की मांग की थी. इससे पहले फडणवीस ने दिन में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की थी.