(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai News: मुंबई में 'स्पेशल 26' की तरह लूट, क्राइम ब्रांच बन होटल व्यापारी के घर मारा छापा और फिर...
Mumbai Crime News: मुबई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. खुदको मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर छह लोगों ने व्यापारी से 25 लाख रुपए की ठगी की है.
Mumbai Fake Crime Branch: मुंबई के सायन इलाके में एक होटल व्यापारी के घर कुछ लोग खुद को क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी बताकर घुस गये और 25 लाख की ठगी को अंजाम दिया है. सूत्रों ने बताया कि व्यापारी के घर 6 लोग गये और कहा कि वे लोग क्राइम ब्रांच से हैं और उस व्यापारी के घर चुनाव के लिए कालाधन रखने का आरोप है.
यह घटना सोमवार की सुबह 4 बजे की है जब यह सभी आरोपी होटल व्यापारी के सायन इलाके के घर पहुंचे थे. कुछ ही मिनट में सभी आरोपी शिकायतकर्ता व्यापारी के घर से 25 लाख रुपये लेकर फरार हो गये. इस मामले में व्यापारी की शिकायत के आधार पर सायन पुलिस ने IPC की धारा 170, 420, 452, 506, 34 के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पिछले महीने भी आया था ऐसा ही मामला
महाराष्ट्र के नवी मुंबई टाउनशिप में खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले छह लोगों ने एक व्यवसायी से कथित तौर पर दो करोड़ रुपये लूट लिए. इसके बाद 55 वर्षीय एक निरीक्षक को गिरफ्तार किया गया था. यह घटना 29 मार्च को हुई जब व्यवसायी पड़ोसी मुंबई के घाटकोपर स्थित अपने आवास से नवी मुंबई के तुर्भे एमआईडीसी की ओर यात्रा कर रहा था. वाशी इलाके में पाम बीच रोड के पास खुद को मुंबई पुलिस कर्मी बताने वाले छह अज्ञात लोगों ने व्यवसायी को रोक लिया.
एक पुलिस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने यह दावा करते हुए उसे धमकी दी कि उन्हें उसके पास बड़ी रकम रखने की शिकायतें मिली हैं. विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने कथित तौर पर व्यवसायी को कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए उससे 2 करोड़ रुपये की मांग की और बाद में उसे वाशी के एक फ्लैट में ले गए, जहां वे पैसे लेकर फरार होने से पहले उसे डराते रहे.