Maharashtra News: मुंबई के बांगुर नगर पुलिस ने फ़िल्म प्रोड्यूसर (Film Producer) के फ्लैट में हुई रॉबरी की गुत्थी को सुलझाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपी के पास से रॉबरी से ज्यादा रुपये गहने जब्त किया है, जिनमे 40 लाख 9 हजार रुपये कैश और 12 ग्राम सोने के गहने मिले है. आरोपी की पहचान मास्क के जरिए हुई है. क्योंकि आरोपी खुद की पहचान छुपाने के लिए वारदात के बाद सिर्फ एक घंटे के लिए मास्क का उपयोग किया था. 


आरोपी की मास्क वाली तस्वीरें कैमरें में कैद होने से हुई पहचान 
आरोपी की मास्क लगाने वाली तस्वीर कैमरे में कैद हो गई थी जिसके तहत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. रॉबरी की इस वारदात में फ़िल्म प्रोड्यूसर के फ़्लैट में काम करने वाला फर्नीचर कारीगर भी शामिल है, फर्नीचर का काम करने वाले ने ही रॉबरी की प्लानिंग बनाकर पूरे वारदात को अंजाम दिया था. 8 जनवरी को दोपहर करीब डेढ़  बजे के आसपास शिकायतकर्त्ता संतोष रविशंकर गुप्ता(50) के धीरज रेसिडेंसी सोसाइटी के लिंक रोड स्थित फ्लैट में दो व्यक्ति प्रोड्यूसर से मिलने के बहाने गए, फ्लैट में उस वक्त नौकर मौजूद था, नौकर को अकेला देख दोनो रॉबर ने उसे चाकू और पिस्टल दिखाकर उन्हें रस्सी से बांध दिया,जिसके बाद फ़्लैट की तिजोरी में रखे लाखों रुपये और कुछ सोने के गहने लूटकर फरार हो गए, नौकर ने इसकी जानकारी फ़्लैट मालिक को दिया, नौकर की शिकायत के आधार पर बांगुर नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया.


पुलिस ने महज 48 घंटों में कर दिया वारदाता का खुलासा
पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद मुंबई जोन 11 के डीसीपी अजय कुमार बंसल के नेतृत्व में 6 टीम तैयार की गई, इलाके में लगे सीसीटीवी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 392 454,380,506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें वारदात के महज 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए आरोपी का नाम मुस्तकीम उर्फ सोहैल रहीम शेख (24) देवेश प्रेमचंद्र सवसिया (31),सर्वेश कल्लू शर्मा (45) है.  पुलिस ने बताया कि उन्हें आरोपी की पहचान तब हो गई जब आरोपी पहले मास्क लगाकर सोसाइटी में घुसा लेकिन बाद में मास्क लगाए बगैर जा रहा था. दोनों अलग अलग तस्वीरों की वजह से पुलिस को शक हो गया था. आरोपी के पास से रॉबरी के 40 लाख रुपये से ज्यादा जब्त कर लिया है. आगे की जांच जारी है.


यह भी पढ़ें: Maharashtra News: दावोस सम्मेलन को बीच में ही छोड़कर लौट आएंगे महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, जानें क्या है वजह