Mumbai News: पीएम मोदी के मुंबई दौरे से पहले ड्रोन उड़ाने पर FIR दर्ज, पुलिस जांच में हुआ ये खुलासा
PM Modi Mumbai Visit: बीते 14 जून को पीएम मोदी के मुंबई दौरे से एक दिन पूर्व एक सड़क पर ड्रोन उड़ाने को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. यह घटना साउथ मुंबई के पेडर की है.
FIR For Flying Drone While PM Modi Visit: मुंबई (Mumbai) की गामदेवी पुलिस ने बीते सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के दौरे के ठीक एक दिन पहले कथित तौर पर ड्रोन उड़ाने के मामले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है. पुलिस ने कहा कि घटना दक्षिण मुंबई (South Mumbai) के पेडर रोड पर हुई. पीएम मोदी को 14 जून को पेडर रोड होते हुए बीकेसी जाना था और उनके दौरे से एक दिन पहले सुरक्षा कारणों से पूरी सड़क की जांच की गई थी. उसी समय एक स्थानीय व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी कि उसने पेडर रोड पर एक ड्रोन को उड़ते हुए देखा है.
जांच में सामने आई ये बात
एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू की, जिसके दौरान उन्हें पता चला कि इलाके में एक इमारत का निर्माण चल रहा था और बिल्डर ड्रोन का इस्तेमाल प्लॉट की मैपिंग और विज्ञापन के लिए कर रहा था. हालांकि, मानदंडों के अनुसार, एक व्यक्ति को ड्रोन उड़ाने से पहले स्थानीय पुलिस को सूचित करना चाहिए ताकि एक पुलिस कर्मी को मौके पर तैनात किया जा सके. एक अधिकारी ने कहा, "उन्होंने पुलिस को सूचित नहीं किया जिसके कारण प्राथमिकी दर्ज की गई."
14 जून को महाराष्ट्र के दौरे थे पीएम मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीते 14 जून को महाराष्ट्र के दौरे पर थे, जहां उन्होंने पुणे में संत तुकाराम शिला मंदिर का लोकार्पण किया और इसके बाद मुंबई पहुंचे थे. यहां पीएम मोदी ने नवनिर्मित 'जल भूषण' भवन और क्रांतिकारियों की गैलरी का उद्घाटन किया. इसके अलावा द्वार पूजन किया और मुंबई के राजभवन में ऐतिहासिक श्रीगुंडी मंदिर का भी दौरा किया. उनके इसी दौरे के एक दिन पहले यानी 13 जून को इस कथित ड्रोन का मामला सामने आया था, जिस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.