(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai Fire: मुंबई के आदर्श नगर की झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, कई घर जलकर खाक
Govandi Fire: महाराष्ट्र के गोवंडी के आदर्श नगर इलाके के बैंगनवाड़ी में एक चॉल में लगी आग में भूतल पर लगभग 15 वाणिज्यिक इकाई और कुछ घर जल गये. आग बुझाने का प्रयास जारी है.
Maharashtra Fire: मुंबई (Mumbai) के गोवंडी (Govandi) इलाके में एक चॉल में आग लगने की खबर है. मुंबई के गोवंडी इलाके के चॉल में ये आग शनिवार तड़के लगी. एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि शनिवार तड़के मुंबई के गोवंडी इलाके में एक चॉल में आग लगने से लगभग 15 व्यावसायिक इकाइयां और कुछ घर क्षतिग्रस्त हो गए, जिसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड को सुबह 3.55 बजे एक कॉल आई, जिसने उसे आग लगने की सूचना दी.
कई समानों को आग ने अपनी चपेट में लियाक
अग्निशमन अधिकारी ने कहा, "गोवंडी के आदर्श नगर इलाके के बैंगनवाड़ी में एक चॉल में लगी आग में भूतल पर लगभग 15 वाणिज्यिक इकाइयां और आग से कुछ घर जल गये. उन्होंने कहा आग ने कुछ बिजली के तारों और प्रतिष्ठानों, प्लास्टिक की चादरें, घरेलू सामान, लकड़ी के तख्तों और फर्नीचर सहित अन्य चीजों को भी अपनी चपेट में ले लिया, उन्होंने कहा कि आग बुझाने का प्रयास जारी है."
इससे पहले रीवली इलाके में एक पार्किंग स्थल में लगी थी आग
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि एम्बुलेंस के साथ कुछ पानी के टैंकरों को घटनास्थल पर भेजा गया. कोई भी घायल नहीं मिला और आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. बता दें कि, इससे पहले मुंबई के बोरीवली इलाके में एक पार्किंग स्थल पर आग लग गई, जहां 18 से अधिक वाहन खड़े थे. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं.
25-26 गाड़ियों में लग गई थी आग
वहीं मुंबई फायर ब्रिगेड ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि करीब 25-26 गाड़ियों में आग लग गई. गौरतलब है कि, मुबंई आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अजीत पवार, बोले, ‘लोग भावनात्मक मुद्दों पर...’