Maharashtra Fire Breaks: मुबंई में रेस्तरां में लगी भीषण आग, एक शख्स की मौत, दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Mumbai Fire Breaks: मुबंई में कमाठीपुरा के ग्रांट रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट में देर रात दो बजे आग लग गई. दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर हैं. आग से अभी तक एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है.
Maharashtra: महाराष्ट्र के मुंबई में (Mumbai) भीषण आग लग गई. ये भीषण आग ग्रांट रोड के कमाठीपुरा (Kamathipura) इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में देर रात दो बजे लगी. ग्रांट रोड के कमाठीपुरा में एक रेस्टोरेंट में लगी आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. आग की लपटों के कारण यहां पास के एक मॉल और एक ऊंची इमारत को खाली करा दिया गया है. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर मौजूद हैं.
बृहन्मुंबई नगर निगम के मुताबिक, ग्रांट रोड के कमाठीपुरा में एक रेस्टोरेंट में लगी आग में अब तक एक की मौत की खबर है. एक अज्ञात पुरुष का जला हुआ शव परिसर के बाथरूम में पाया गया. उसके बाद उसे जेजे अस्पताल ले जाया गया. किसी अन्य घायल या लापता व्यक्ति के बारे में पूछताछ जारी है. मुंबई फायर सर्विस ने बताया कि मौके पर आग बुझाने के लिए दमकल की कुल 16 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
#UPDATE | One death has been reported so far in the fire that broke out at a restaurant in Kamathipura, Grant Road. One unknown male person's charred body was found in the bathroom at said premises and was moved to J.J. Hospital in Amb 108. Enquiry about any other injured or… https://t.co/w7Bb9XKNFe
— ANI (@ANI) January 26, 2024
आग बुझाने में लगे फायर बिग्रेड के कर्मचारी
आग को बुझाने का काम किया जा रहा है. आग की लपटों के कारण पास के एक मॉल और एक ऊंची इमारत को खाली करा लिया गया है. फायर सर्विस के मुताबिक, देर रात फायर ब्रिगेड की चार टीमें मौके पर भेजी गईं. रेस्टोरेंट में जो भीषण आग लगी है, उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. इसमें देखा जा सकता है कि रेस्टोरेंट से आग की बड़ी-बड़ी लपटें निकल रही हैं. फायर ब्रिगेड के अधकारियों को आग बुझाने के प्रयासों में लगे भी देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Maratha Reservation: मनोज जरांगे के आंदोलन के बीच CM शिंदे बोले- 'मराठा समुदाय को आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध'