Mumbai Fire: मुंबई की एक इमारत में भीषण आग लगने के बाद 80 लोगों को किया गया रेस्क्यू, 10 अस्पताल में भर्ती
Mumbai News: मुंबई के एक इमारत में आग लगने के बाद पूरी सीढ़ी धुएं से भर गई और कुछ निवासी लॉबी में फंस गए. सभी लोगों को बचा लिया गया है और कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![Mumbai Fire: मुंबई की एक इमारत में भीषण आग लगने के बाद 80 लोगों को किया गया रेस्क्यू, 10 अस्पताल में भर्ती Mumbai Fire breaks out at seven storey residential building in Mulund 80 people rescued ten including three children admitted to hospital Mumbai Fire: मुंबई की एक इमारत में भीषण आग लगने के बाद 80 लोगों को किया गया रेस्क्यू, 10 अस्पताल में भर्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/16/4287fd3adec0c9f214188c7ec6014a221678945316791359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Fire News: मुंबई के मुलुंड में बुधवार को एक सात मंजिला आवासीय इमारत में आग लगने के बाद लगभग 80 लोगों को बचाया गया, जबकि तीन बच्चों सहित दस को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना मुलुंड वेस्ट स्थित जागृति सोसाइटी में 15 मार्च को दोपहर करीब 2:55 बजे हुई थी. आधिकारिक बयान में कहा गया, "बीएमसी की मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) द्वारा कुल 80 लोगों को सीढ़ी से छत तक बचाया गया और कुछ को नीचे पर लाया गया, जिनमें से 10 व्यक्ति सीढ़ी पर बेहोशी की हालत में पाए गए, उन्हें बचा लिया गया है और इलाज के लिए अग्रवाल अस्पताल भेजा गया है.
आग लगने को लेकर ये जानकारी आई सामने
ANI में छपी एक खबर के अनुसार, बयान में आगे कहा गया है कि, "आग भूतल और ऊपरी सात मंजिला आवासीय भवन में एक आम इलेक्ट्रिक मीटर केबिन में बिजली के तारों, बिजली के मुख्य केबल, सभी मीटर, सभी स्विच आदि तक ही सीमित थी." बीएमसी की मुंबई फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, "आग के कारण पूरी सीढ़ी धुएं से भर गई और कुछ निवासी लॉबी में फंस गए." एक अधिकारी ने कहा कि दस लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.
15 से 20 मिनट के भीतर आग पर पाया काबू
अधिकारी के मुताबिक आग की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और 15 से 20 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया. अधिकारी ने बताया कि आग अपराह्न करीब दो बजकर 45 मिनट पर लगी और जागृति भवन नामक इमारत के भूतल तक ही सीमित रही. अधिकारी ने कहा कि 10 लोग बेहोश पाए गए अथवा सीढ़ियों पर चलने में असमर्थ पाए गए जिसके कारण उन्हें पास के अग्रवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)