Maharashtra News: मुंबई के जोगेश्वरी ब्रिज पर एक कार में आग लग गई. बीच ब्रिज कार में आग लग जाने के कारण ट्रैफिक बाधित हो गई. वाहनों के लिए ब्रिज पार करना मुश्किल हो गया. हालांकि बाइक किसी तरह से ब्रिज से गुजर गए. आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. दुर्घटना के वीडियो से ऐसा लग रहा है कि यह बीएमडब्ल्यू कार है.
जोगेश्वरी इलाके में एक चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई. आग जब लगी तब यह कार ब्रिज से गुजर रही थी. यह घटना मुंबई के भीड़भाड़ वाली सड़क पर हुई है जिस वजह से वहां अफरा-तफरी का माहौल देखा गया.
कार सवारों ने किसी तरह बचाई अपनी जान
हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. कार में कुल कितने लोग सवार थे, यह जानकारी भी सामने नहीं आई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कार धू-धूकर जल रही है और पीछे के तरफ मौजूद वाहन किसी तरह वहां से निकलने की कोशिश कर रहे हैं जबकि वीडियो बना रहे लोग फायर ब्रिगेड को कॉल कर रहे हैं. चूंकि ब्रिज पर कार के पीछे कई वाहन हैं ऐसे में फायर ब्रिगेड वहां कैसे पहुंचेगा लोग इसकी भी चिंता जताते नजर आए. कार के गेट खुले हुए हैं जिससे जाहिर होता है कि वाहन में सवार लोग खुद को बचाते हुए बाहर निकल गए थे.
वीडियो में कुछ लोगों की आवाजें आ रही हैं जिसमें लोग पूछ रहे हैं कि कार में फायर एक्स्टिंग्युशर नहीं था क्या? कोई फायर ब्रिगेड को कॉल देने की बात कर रहा है. बता दें कि इससे पहले अंधेरी में कार जलने की घटना हुई थी. यहां भी रात के समय एक बीएमडब्ल्यू कार जलकर खाक हो गई थी.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Speaker: राहुल नार्वेकर दूसरी बार चुने गए महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर, जानें- कौन हैं?