Maharashtra Fire Breaks in Mumbai: महाराष्ट्र के मुंबई में बुधवार (28 फरवरी) को भीषण आग लगने से कई झुग्गियां जलकर खाक हो गई. जानकारी के मुताबिक मुंबई के मीरा भायंदर के आजाद नगर में आग लगने की घटना सामने आई. आग की घटना में 1 शख्स की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि आजाद नगर में झोपड़पट्टी के इलाके में आग लगी जिसके बाद कई झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं. मीरा रोड शहर में धुआं के बड़े-बड़े गुबार उठते दिखे. 


दमकल विभाग की करीब सात गाड़ियों की मदद से आग पर पूरी तरह से काबू पाने की कोशिश की जा रही है. आग बुझाने के दौरान अग्निशमन विभाग के 4 कर्मचारी भी जख्मी हुए हैं. पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.


मुंबई में भीषण आग में 1 की मौत
 
जानकारी के मुताबिक आग लगने के बाद सिलेंडर ब्लास्ट में एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई. सिलेंडर ब्लास्ट में वो बुरी तरह से जख्मी हो गया था. मृतक की पहचान दीपक उर्फ़ पप्पू चौरसिया (पानवाला) के रूप में हुई है. तीन स्थानीय लोग मामूली रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग में कोई और जला तो नहीं है इसलिए फायर ब्रिगेड की टीम Cooling और सर्च भी कर रही है.






कई गोदाम और झुग्गियां राख में तब्दील


मुंबई के नज़दीक भायंदर पूर्व में गोल्ड नेस्ट सर्कल के पास आज़ाद नगर झुग्गी बस्ती में बुधवार (28 फरवरी) सुबह करीब पांच बजे अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया लेकिन अभी भी पूरी तरह आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. जानकारी के मुताबिक आजाद नगर में गैराज, प्लास्टिक, स्क्रैप आदि हैं. 50 से अधिक झोपड़ी और गोदाम जलकर राख हो गई. आग बुझाने के दौरान 4 अग्निशमन के जवान मामूली घायल हुए है, जबकि एक स्थानीय नागरिक के भागने के दौरान गिरने से हाथ फ्रैक्चर होने की ख़बर है. 


ये भी पढ़ें:


Manoj Jarange Patil: मनोज जरांगे मामले में SIT से होगी जांच, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से बताया था जान का खतरा