Maharashtra News: मुंबई के उपनगरीय इलाके घाटकोपर के एक अस्पताल में शनिवार दोपहर आग लग गई. इस घटना में 46 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो महिलाएं घायल हो गईं. उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है. एक अधिकारी ने कहा कि इमारत में आग लगने के बाद बगल के अस्पताल में इलाज करा रहे 22 मरीजों को एहतियात के तौर पर दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.
सबसे पहले बिजली मीटर में लगी आग
अधिकारी ने बताया कि घाटकोपर पूर्वी इलाके में छह मंजिला 'विश्वास' नामक इमारत के भूतल पर स्थित एक होटल के बिजली मीटर में दोपहर करीब दो बजे आग लग गई. उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर दमकल कर्मी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव के साथ साथ अग्निशमन अभियान शुरू किया. अधिकारी ने कहा कि आग में फंसे तीन लोगों को दमकल कर्मियों ने बचाया और नगर निगम द्वारा संचालित राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में कुरैशी डेढिया को मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना में तानिया कांबले (18) और कुलसुम शेख (20) झुलस गईं. एहतियात के तौर पर, बगल के अस्पताल में इलाज करा रहे 22 मरीजों को दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. बाद में आग पर काबू पा लिया गया.
पुणे की एयर फैक्टी में लगी आग
वहीं महाराष्ट्र के पुणे के शिरूर में भीमा कोरेगांव के पास शनिवार शाम एक एयर फिल्टर कंपनी में आग लग गई. इसमें दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए. आग इतनी भीषण थी कि आसपास के इलाकों में धुआं फैल गया. आग बुझाने के लिए दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था. आग पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने काबू पा लिया है. पुणे अग्निशमन विभाग के मुताबिक इस आग में लोग मामूली रूप से झुलस गए. उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. यह राज्य में शनिवार को आग लगने की दूसरी बड़ी घटना है.