मुंबई: घाटकोपर इलाके की एक बिल्डिंग में लगी आग, 13 घायल, 90 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
Mumbai Fire News: मुंबई के घाटकोपर इलाके के एक इमारत में आग लगने से 13 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.
Maharashtra Fire News: मुंबई के घाटकोपर इलाके के एक इमारत में आग लगने की खबर सामने आई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया कि 90 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जबकि इस घटना में 13 लोग घायल हो गए हैं. वहीं घायलों को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें आग की यह घटना रमाबाई अंबेडकर मगसवर्गीय हाउसिंग सोसाइटी में हुई है. घायलों की पहचान हर्ष अनिल भिसे, स्वीटी संदीप कदम, जानवी मिलिंद रायगांवकर, प्रियंका काले, जसीम सलीम सैय्यद, ज्योति मिलिंद रायगांवकर, फिरोजा इकबाल शेख, लक्ष्मी लक्ष्मण कदम, लक्ष्मण रामभाऊ कदम, मानसी श्रीवास्तव, अक्षरा सचिन दाते, आबिद शाह और अमीर इकबाल खान के रूप में हुई है.
वहीं एक दिन पहले मुलुंड इलाके में स्तिथ ओपल अपार्टमेंट के 9 मंजिले पर आग लग गई थी. इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. आग की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने आग पर काबू पाया. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अग्निशमन विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने की घटना दोपहर के समय हुई.
16 मंजिला अपार्टमेंट की 9वीं मंजिल पर लगी आग
फायर बिग्रेड के अधिकारियों ने बताया कि मुलुंड में एलबीएस रोड पर भांडुप सोनापुर सिग्नल स्थित ओपल अपार्टमेंट में ये आग लगने का हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि 16 मंजिला अपार्टमेंट की 9वीं मंजिल पर आग लगी थी, जिसमें एक एस.एम. आनंदी (68) नाम की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. अधिकारियों के अनुसार घटना के बाद उन्हें पास के ही एम.टी. अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: 'महाराष्ट्र में सत्ता बदली तो नीतीश-नायडू छोड़ देंगे PM मोदी का साथ', पृथ्वीराज चव्हाण का बड़ा दावा