Mumbai Fire Case: मुंबई की बहुमंजिला इमारत में लगी आग में झुलस गया पूरा परिवार, दो दिन पहले मनाया था जन्मदिन
Mumbai Fire Case: मुंबई में ताड़देव इलाके में एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत में लगी आग में जख्मी हुए एक और शख्स ने सोमवार को दम तोड़ दिया. इसके बाद मृतक संख्या बढ़कर सात हो गई.
Mumbai Fire Case: मुंबई में ताड़देव इलाके में एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत में लगी आग में जख्मी हुए एक और शख्स ने सोमवार को दम तोड़ दिया. इसके बाद मृतक संख्या बढ़कर सात हो गई. नगर निगम के एक अधिकारी ने डॉक्टरों से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि बीवाईएल नायर अस्पताल में भर्ती 38 वर्षीय मरीज़ को सुबह सात बजे मृत घोषित कर दिया गया.
उन्होंने बताया कि भाटिया अस्पताल में 12 अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है जिनमें से छह की हालत गंभीर है और शेष की स्थिति स्थिर है. अधिकारी के मुताबिक, भायखला के मसीना अस्पताल में भर्ती एक अन्य जख्मी की भी हालत नाजुक है.
दो दिन पहले मनाया था बर्थडे
इस घटना में 19वीं मंजिल पर रह रहा पूरा परिवार ही हादसे का शिकार हो गया. 19वीं मंजिल पर रह रही मिस्त्री फैमिली में मां मीना और उनके दो बच्चे हितेश और मौशमी की भी इस दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, ये सभी 19वे फ्लोर पर रह रहे थे और जब आग लगी तो ये घर पर सो रहे थे. समय रहते कोई भी बाहर नहीं आ सका और इस हादसे में उनकी जान चली गई.
जानकारी के मुताबिक हितेश फिल्म इंडस्ट्री में बतौर डीओपी काम करता था व उसकी बहन मौशमी घर पर बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ टिफ्फिन सर्विस में अपनी मां का हाथ बटाती थी. इनके पिता जो कि एक आर्किटेक्ट थे, एक दशक पहले ही उनका निधन हो गया था. मृत हितेश के एक मित्र ने बताया कि मौशमी ने दो दिन पहले अपना जन्मदिन मनाया था.
बता दें कि गोवालिया टैंक स्थित भाटिया अस्पताल के सामने स्थित 20 मंज़िला ‘सचिनम हाइट्स’ इमारत में शनिवार को भीषण आग लग गई थी. इस घटना में पहले छह लोगों की मौत हुई थी और 24 अन्य जख्मी हो गए थे. अधिकारी ने बताया कि एक और जख्मी की मौत के बाद घायलों की संख्या 23 रह गई है जबकि मृतकों संख्या सात हो गई है.
यह भी पढ़ें
Maharashtra News: उद्धव ठाकरे बोले- बीजेपी के साथ रहकर 25 साल बर्बाद किए, हिंदुत्व पर दिया बड़ा बयान