Mumbai News: मुंबई के कांदिवली इलाके के एक बिल्डिंग में भीषण आग लगी है. आग में  दो लोगों की मौत और पांच लोग घायल हुए हैं. पांच घायलों में से तीन 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. बीएमसी की तरफ से जानकारी में कहा गया कि, कांदिवली पश्चिम के महावीर नगर की पावन धाम वीणा संतूर बिल्डिंग में आज सुबह आग लगने से 2 लोगों की जान चली गई और 3 लोग घायल हो गए. इसके अलावा ताजा जानकारी के मुताबिक 8 फायरफाइटर्स की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.


दो लोगों की गई जान


बता दें मुंबई के कांदिवली इलाके में 12 बजकर 27 मिनट पर आग लगने की खबर सामने आई. भीषण आग में दो लोग जिसमें एक महिला और एक 8 साल के बच्चे के मरने की खबर है. महिला का नाम ग्लोरी वाल्फ़टी (43 वर्ष) जबकि, बच्चे का नाम जोसु जेम्स रॉबर्ट (8 वर्ष) बताया जा रहा है. वहीं इस आग में तीन लोगों के हताहत होने की भी खबर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज चल रहा है. घायल लोगों में लक्ष्मी बूरा, महिला (40 वर्ष, 45 -50% जलने की चोट), राजेश्वरी भरतरे, महिला (24 वर्ष 100% जल गई) और रंजन सुबोध शाह, महिला (76 वर्ष, 45 -50% जलने की चोट) शामिल हैं.


बिल्डिंग में आईपीएल क्रिकेटर पॉल चंद्रशेखर वल्थाटी का घर


स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस बिल्डिंग में आग लगी है उसी बिल्डिंग में आईपीएल क्रिकेटर पॉल चंद्रशेखर वल्थाटी (Paul Chandrashekar Valthaty) का चौथी मंजिल पर घर है. वहीं जिन दो लोगों की मौत हुई वो इनके घर अमेरिका से मेहमान आए थे. गौरतलब है कि, आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है. वहीं इस भीषण आग की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, आग पहली और दूसरी मंजिल पर ज्यादा भीषण लगी है. पहली मंजिल से आग की लपटें घर के बाहर तक आ रही हैं. वहीं आसपास में मौजूद लोगों में अफरा तफरी मची है.


ये भी पढ़ें: Maratha Quota: मराठा आरक्षण पर कार्यकर्ता ने की आत्महत्या, अब सीएम शिंदे ने की अहम अपील, जारी किया बयान