Mumbai News: मुंबई के उपनगरीय मुलुंड (Mulund Fire News) इलाके में छह मंजिला कॉर्पोरेट इमारत में मंगलवार को सुबह आग लगने के बाद करीब 50 लोगों को सुरक्षित निकाला गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब 9.25 बजे छठी मंजिल पर लगी और इमारत में धुआं भरने की वजह से विभिन्न मंजिलों पर ये लोग फंस गए थे.
अधिकारी ने कहा कि सीढ़ियों की मदद से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.’’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि एलबीएस रोड पर स्थित एवियर कॉर्पोरेट पार्क (Avior Corporate Park) के छठे तल पर आग लग गई थी. उन्होंने कहा कि आग से इमारत के तारों, बिजली के उपकरणों, एसी, लकड़ी के फर्नीचर और आधिकारिक दस्तावेजों को नुकसान पहुंचा है.
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए कम से कम चार दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस, बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) और अन्य एजेंसियों के कर्मियों को मौके पर भेजा गया है.
अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार सुबह मुंबई के मुलुंड पश्चिम में एक बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत में मामूली आग लग गई, उन्होंने विभिन्न मंजिलों से लगभग 40-50 लोगों को निकाला है. मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) ने कहा कि ग्राउंड-प्लस-छह मंजिला एवियोर कॉरपोरेट पार्क की छठी मंजिल पर सुबह 9.26 बजे लगी आग में कोई घायल नहीं हुआ है. बीएमसी के अनुसार, आग बिजली के तारों और प्रतिष्ठानों तक ही सीमित थी, जिसमें एयर कंडीशनिंग इकाई के साथ-साथ लकड़ी के फर्नीचर और कार्यालय रिकॉर्ड भी शामिल थे.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Mosque: महाराष्ट्र में मस्जिद की दीवार पर लिखा गया 'श्री राम' का नारा, केस दर्ज