मुंबई के मानखुर्द इलाके में कबाड़ गोदाम में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां बुझाने में जुटीं
Mumbai Fire News: मुंबई के मानखुर्द इलाके में कबाड़ गोदाम में लगी आग की सूचना के बाद दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. पानी के टैंकर भी भेजे गए.
Fire Reported in Mankhurd: मुंबई के मानखुर्द इलाके में सोमवार (23 दिसंबर) को कबाड़ गोदाम में आग लग गई. ये लेबल 2 की आग बताई जा रही है. मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची हैं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
मुंबई फायर ब्रिगेड ने जानकारी देते हुए कहा, ''मानखुर्द के मंडला इलाके में लेवल 2 की आग लगने की सूचना मिली थी. मंडला में एक स्क्रैप गोदाम में आग लगी है. दमकल विभाग की 8 गाड़ियां और 8 पानी के टैंकर मौके पर पहुंचे.''
Maharashtra | A level 2 fire was reported in the Mandala Area of Mankhurd. The fire was reported in a scrap godown in Mandala. 8 fire engines and 8 water tankers rushed to the spot: Mumbai Fire brigade
— ANI (@ANI) December 23, 2024
More details awaited
मंडला इलाके में अयप्पा मंदिर के पास गोदाम में आग
मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, ''आग में किसी के जख्मी होने की खबर नहीं नहीं है.'' प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग शाम करीब सात बजे मंडला इलाके में अयप्पा मंदिर के पास गोदाम में लगी. मुंबई पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी भी घटनास्थल पर तैनात हैं.