(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai Fire: मुंबई के गोरेगांव अग्निकांड में मृतकों और घायलों की BMC ने जारी की सूची, घटना में सात लोगों की हो चुकी है मौत
Goregaon Fire: मुंबई के गोरेगांव में एक बिल्डिंग में लगी आग के कारण सात लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच BMC ने मृतकों और घायलों की एक लिस्ट जारी की है.
Mumbai Fire Death List: मुंबई के गोरेगांव में सुबह करीब तीन बजे एक बिल्डिंग की पार्किंग में भीषण आग लग गई. इस भीषण आग में सात लोगों की मौत हो गई है. ABP माझा के अनुसार 58 लोग घायल हो गये हैं. 30 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है. मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है. फिलहाल कूलिंग का काम चल रहा है. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस आग से नागरिकों को काफी नुकसान हुआ है. इस बीच, आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें जांच कर रही हैं.
सात लोगों की मौत
आग गोरेगांव वेस्ट के जी रोड स्थित जय भवानी बिल्डिंग में लगी. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. इस आग में फंसे 30 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है जबकि 58 लोग इस आग में घायल हुए हैं. घायलों में सात महिलाएं और सात पुरुष शामिल हैं. घायलों को फायर ब्रिगेड ने तुरंत बाहर निकाला और इलाज के लिए मुंबई के ट्रॉमा केयर और कूपर अस्पताल में भर्ती कराया. यह भी बताया जा रहा है कि इस आग में ग्राउंड फ्लोर पर कुछ दुकानें और सामने खड़ी कारें जलकर खाक हो गई हैं.
BMC ने जारी की मृतक और घायलों की लिस्ट
Mumbai | BMC issues a list of the deceased and injured in the Goregaon fire incident.
— ANI (@ANI) October 6, 2023
The death toll in the incident stands at seven. pic.twitter.com/SML6SdT7Sh
आग लगने की घटना के वक्त वहां मौजूद नागरिकों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आधी रात तीन बजे जोरदार धमाका हुआ. धमाके की आवाज सुनकर हम जाग गए और नीचे देखा तो आग लगी हुई थी. घर के सभी लोग जाग गए और बाहर जाते हुए उन्होंने बिल्डिंग के सभी फ्लैट्स की घंटियां बजाईं और उन्हें जल्दी घर छोड़ने के लिए कहा.
BMC कमिश्नर इकबाल सिंह चहल का बयान
मुंबई के गोरेगांव में लगी आग पर BMC कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने कहा, "हमारे पास मौजूद जानकारी के मुताबिक आग कल रात 3 बजे लगी. तड़के 3.10 बजे दमकल की गाड़ियां वहां पहुंचीं, आग सबसे पहले इमारत की दो मंजिलों पर फैली थी. लोगों की मृत्यु जलने से नहीं दम घुटने से हुई क्योंकि वहां घना धुआं फैला हुआ था... इस अस्पताल में 28 लोगों को लाया गया है और इनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है... इन सभी को मुफ्त इलाज दिया जाएगा. अगर कोई दवा बाहर से लानी पड़ी तो उसका खर्च भी हम उठाएंगे. हम मृतकों के परिजनों का पता लगाएंगे और उन्हें मुआवजा दिया जाएगा."