Mumbai Firing News: मुंबई पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. मुंबई के सायन कोलीवाडा इलाके में फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक फायरिंग की इस घटना में एक शख्स घायल बताया जा रहा है. पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक मुंबई के सायन कोलीवाडा में फायरिंग की घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है. मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच के ऑफिसर मामले की छानबीन में जुटे हैं. कहा जा रहा है कि फायरिंग की घटना आपसी विवाद की वजह से हुई है. पैसे के लेन-देन को लेकर फायरिंग का शक जताया जा रहा है.
मुंबई के सायन कोलीवाडा में फायरिंग
मुंबई के सायन कोलीवाडा में फायरिंग की घटना शनिवार (6 अप्रैल) को तड़के हुई. मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच के अधिकारी गोलीबारी की जांच कर रहे हैं. बताया गया है कि गोलीबारी शनिवार सुबह करीब पांच बजे हुई. जिस शख्स को गोली लगी है वो सायन कोलीवाड़ा इलाके में एक चर्च के नजदीक एक घर में अकेला रह रहा था. बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़ित शख्स के पास तड़के सुबह जाकर घर का दरवाजा खटखटाया. जैसे ही दरवाजा खोला गया आरोपी ने उस पर पिस्तौल भिड़ा दिया और फिर उस पर दो राउंड फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद आरोप फरार हो गया.
घायल शख्स का अस्पताल में इलाज जारी
बताया जा रहा है कि आपसी विवाद की वजह से कोलीवाडा इलाके में फायरिंग की घटना हुई है. सूत्रों के मुताबिक पैसे के लेनदेन को लेकर आरोपी ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. बहरहाल घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं, पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें:
Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस का नाना पटोले पर बड़ा आरोप, 'सांसद संजय धोत्रे की मौत की कामना की'