(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Viewing Deck in Dadar: मुंबई के दादर तट पर बना पहला शानदार ‘व्यूइंग डेक’, एक बार में बैठ सकते हैं 300 लोग
मुंबई के दादर में शहर का पहला व्यूइंग डेक बन गया है. इस खूबसूरत डेक का उद्घाटन आदित्य ठाकरे ने किया है. यह डेक एक साल में बनकर तैयार हुआ था.
Viewing Deck in Dadar: सपनों के शहर मुंबई हर किसी को अपने ओर आकर्षित करती है. अब इस मन मोह लेने वाले शहर में एक खूबसूरत डेक का निर्माण किया गया है. जिसका उद्घाटन महाराष्ट्र के पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने किया है. आदित्य ठाकरे ने मुंबई के दादर में शहर का पहला व्यूइंग डेक का उद्घाटन किया. इस शानदार डेक की उद्धघाटन की जानकारी आदित्य ठाकरे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिए दी. अपने पोस्ट को साझा करते हुए उन्होंने इस डेक की खासियत भी बताई.
माता रमाबाई अंबेडकर के नाम से जाना जाएगा डेक
आदित्य ठाकरे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह एक स्टॉर्म वॉटर के पानी का आउटफॉल था जिसे बीएमसी के मेहनत से सुंदर दिखने वाला एक व्यूइंग डेक में बदल दिया गया है. उन्होंने बीएमसी को इस तरह के और भी व्यूइंग डेक बनाने को कहा है. उन्होंने कहा शहर में 44 आउटफॉल हैं और ऐसे 40 डेक बनाए जा सकते हैं. बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि अगला व्यूइंग डेक पीडी हिंदूजा अस्पताल के पास प्रस्तावित है.
पिछले साल शुरू हुआ था डेक का काम
दादर में बनी यह व्यूइंग डेक का काम पिछले साल 2021 मार्च महीने में शुरू हुआ था. हाई टाइड को ध्यान में रखते हुए समुद्र से 10 फीट की ऊंचाई पर डेक बनाया गया है. 26 स्तंभों द्वारा समर्थित, यह 10,000 वर्ग फुट के क्षेत्र को कवर करता है. डेक में एक बार में 300 लोग बैठ सकते हैं और इसमें 26 बेंचों के साथ कम से कम 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. साथ ही क्षेत्र की शोभा बढ़ाने के लिए 130 तरह के पेड़ लगाए गए हैं. परियोजना की लागत 6.1 करोड़ रुपये है, जिसमें पांच साल का रखरखाव और हाउसकीपिंग शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: