Mumbai : नवीं मुंबई पुलिस ने 4 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. पुलिस ने सोमवार को पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह और बर्खास्त पुलिस ऑफिसर सचिन वाजे की सीक्रेट मीटिंग को लेकर ये नोटिस भेजे हैं. आरोप है कि नवंबर में चांदीवली कमिशन के सामने होने वाली सुनवाई से पहले इन दोनों की एक सीक्रेट मीटिंग हुई थी, जो करीब ढाई घंटे तक चली थी. इसी मामले में सचिव वाजे की सिक्टोरिटी में लगे 4 पुलिसकर्मी जिनमें एक सब इंस्पेक्टर व तीन कॉन्सटेबल शामिल हैं.


महाराष्ट्र सरकार द्वारा परमबीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए वसूली के आरोपों की जांच के लिए जस्टिस के यू चांदीवली कमेटी बनाई गई थी. यह कमेटी इन आरोपों की जांच कर रही है, जिनमें परमबीर सिंह ने कहा था कि अनिल देशमुख ने सचिन वाजे से मुंबई में बार व रेस्टोरेंट्स से 100 करोड़ की वसूली करने के लिए कहा था. 


आपको बता दें कि अनिल देशमुख व सचिन वाजे दोनों ही फिलहाल जेल में बंद हैं.जो कि एनआई व ईडी द्वारा दायर अलग- अलग केसों के चलते जेल में हैं. यहां बता दें कि बीते साल मार्च में परमबीर सिंह ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने पूर्व गृह राज्य मंत्री अनिल देशमुख द्वारा कई गैरकानूनी कार्यों में लिप्त होने व सचिन वाजे द्वारा 100 करोड़ रुपए की उगाही करने जैसे संगीन आरोप लगाए थे. 


आपको बता दें कि आज परमबीर सिंह को चांदीवाला कमीशन ने समन किया था और इसी दौरान सचिन वाजे को भी बुलाया गया था. हालांकि उस दौरान सचिन वाजे के वकील ने दावा किया है कि उन्हें कमीशन से इजाजत मिली थी जिसके बाद ही वाजे और परमबीर सिंह मिले.