Kirit Somaiya Attack: बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने आज यानी सोमवार को शिवसेना के वरिष्ठ नेता व पूर्व मेयर विश्वनाथ महाडेश्वर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया. किरीट सोमैया पर शनिवार रात को खार पुलिस स्टेशन में उस समय हमला किया गया जब वह निर्दलीय सांसद नवनीत राणा व उनके पति व निर्दलीय विधायक रवि राणा से मिलने गए थे. दोनों को उसी शाम गिरफ्तार किया गया था.


सोमैया ने गृह राज्य मंत्री से की थी मुलाकात


इससे पहले आज सोमैया ने गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और गृह सचिव अजय भल्ला से मुलाकात की, जिसके तुरंत बाद आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. मुंबई उत्तर-पूर्व के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने मुलाकात के बाद कहा ट्वीट कर कहा, 'नित्यानंद राय ने बीजेपी प्रतिनिधिमंडल को सत्ता के दुरुपयोग और हमले को रोकने के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया.'


मीटिंग के बाद सोमैया ने कहा,"हम राज्य सरकार की ओर से महाराष्ट्र में बनाए गए आतंक जैसे हालात के संबंध में केंद्रीय गृह सचिव से मिलने जा रहे हैं. मेरे खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज हुई है, शिवसेना कार्यकर्ता अब भी धमकियां दे रहे हैं. इस संबंध में हम एक विस्तृत रिपोर्ट देंगे और जांच के लिए एक विशेष टीम की मांग करेंगे."


शिवसेना के 100 गुंडों पर लगाया था हमले का आरोप


सोमैया ने शिवसेना के कार्यकर्ताओं पर उनकी कार पर पथराव करने का आरोप लगाया था. वहीं, रविवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीव वलसे पटेल ने पुष्टि की कि वास्तव में सोमैया की कार पर पथराव किया गया था. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा था कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.


यह भी पढ़ें:


Hanuman Chalisa Row: किरीट सोमैया ने हमले के पीछे बताया शिवसेना का हाथ, संजय राउत बोले- मुंह में कागज डाल दूंगा


BJP vs ShivSena: किरीट सोमैया पर हमले के बाद बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष- 'ऐसा फिर हुआ तो जवाब देंगे, हमारे कार्यकर्ता नहीं रहेंगे चुप'