Mumbai Fraud Case: मुंबई में ‘डेटिंग ऐप’ पर ठगी का शिकार हुई योग शिक्षिका, हैरान कर देगा फ्रॉड का ये तरीका
Mumbai Crime News: मुंबई में एक योग शिक्षिका के साथ ठगी हुई है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपी का नाम अमित कुमार बताया गया है.
![Mumbai Fraud Case: मुंबई में ‘डेटिंग ऐप’ पर ठगी का शिकार हुई योग शिक्षिका, हैरान कर देगा फ्रॉड का ये तरीका Mumbai Fraud Case Mumbai Yoga teacher duped by man on online dating app Mumbai Fraud Case: मुंबई में ‘डेटिंग ऐप’ पर ठगी का शिकार हुई योग शिक्षिका, हैरान कर देगा फ्रॉड का ये तरीका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/09/044e8b22c12adccf7c53ab0f7a95ff731715256742971359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai News: महाराष्ट्र के मुंबई में 46 वर्षीय योग शिक्षिका से एक व्यक्ति ने कथित तौर पर 3.36 लाख रुपये की धोखाधड़ी की. महिला ‘डेटिंग ऐप’ के जरिये व्यक्ति के संपर्क में आई थी. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि अमित कुमार ने महिला से दावा किया था कि वह पेशे से चिकित्सक है और इंग्लैंड के मैनचेस्टर में रहता है.
आरोपी ने महिला से इस तरह की ठगी
उन्होंने बताया कि दक्षिण मुंबई के चर्चगेट इलाके की रहने वाली महिला ने डेटिंग ऐप 'टिंडर' पर उस व्यक्ति से बातचीत शुरू की थी. अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति ने 25 अप्रैल को महिला से कहा कि उसने एक उपहार भेजा है. कुछ दिन बाद एक महिला ने पीड़िता को फोन किया और कहा कि वह दिल्ली की एक कुरियर कंपनी में काम करती है और मैनचेस्टर से उसके लिए एक उपहार आया है.
अधिकारी ने बताया कि महिला ने पीड़िता से उपहार प्राप्त करने से संबंधित कुछ औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए पैसों की मांग की. जिसके बाद पीड़िता ने विभिन्न खातों में 3.36 लाख रुपये जमा करा दिए. बाद में महिला को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है, जिसके बाद उसने मंगलवार को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.
अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी अमित कुमार और कॉल करने वाली महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. ज्ञात हो कि जिस हिसाब से टेक्नोलॉजी बढ़ रह रही उस हिसाब से देश और दुनिया में साइबर क्राइम भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है. हर दिन लोग किसी न किसी तरह से ठगी का शिकार हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: अमोल कीर्तिकर के लिए चुनाव प्रचार कर रहा 1993 बम धमाके का आरोपी? बीजेपी का बड़ा दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)