Ghatkopar Gas Leak: सोमवार सुबह मुंबई के कुर्ला इलाके में गैस लीक की घटना में एक शख्स की मौत हो गई. यह ये हादसा घाटकोपर वेस्ट के कुर्ला इंडस्ट्रीयल एरिया में हुआ. बृहन्मुंबई नगर निगम ने भी इस घटना की पुष्टि की है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक गैस लीक की इस घटना में जहां एक शख्स की मौत हो गई है वहीं, दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.
मुंबई दमकल विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गैस लीक की घटना की जानकारी दमकल विभाग को सोमवार सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर दी गई. गैस लीक की ये घटना मेथनॉल और सायन्यूरिक क्लोराइड गैस के लीक होने से हुई . हालांकि अभी तक इस हादसे के पीछे के कारण की जानकारी सामने नहीं आ सकी है.
मुंबई पुलिस पर कोरोना का साया, 8 दिन में 523 चपेट में आए
घटनास्थल पर पहुंची दमकल विभाग की ने घायलों को पास के रजवाड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां, 36 वर्षीय रामनिवास सरोज नाम के घायल शख्स को डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया. वहीं दो अन्य घायल रूबीन सोलकर व सरवंश सोनवाने का अस्पताल में इलाज जारी है.
यह भी पढ़ें