Mumbai News: मुंबई घूमने आए पर्यटकों के लिए खबर ये है कि रविवार को वे गेटवे ऑफ इंडिया घूमने के लिए नहीं आ सकेंगे. रविवार को यह पर्यटन स्थल लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. रविवार सुबह 10.00 बजे से अगले आदेश तक गेटवे ऑफ इंडिया टूरिज्म के लिए नहीं खुलेगा. इसकी वजह है महाविकास अघाड़ी का 'जूते मारो' आंदोलन.


दरअसल, कुछ समय पहले सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिर जाने से महाराष्ट्र की सियासत तेज हो गई है. विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) ने इसको लेकर आंदोलन का ऐलान किया है जो आज (रविवार, 1 सितंबर) को गेटवे ऑफ इंडिया पर होगा. 


गेटवे ऑफ इंडिया पर भारी पुलिस बल तैनात
आंदोलन के मद्देनजर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. ऐसे में एक दिन के लिए ये ऐतिहासिक स्थल पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. जानकारी के लिए बता दें, मुंबई आने वाला हर पर्यटक गेटवे ऑफ इंडिया देखे बिना वापस नहीं जा सकता. ये स्थल मुंबई टूरिज्म का सबसे बड़ा हिस्सा है, जहां हर रोज ही हजारों की संख्या में भीड़ लगती है. रविवार को ये भीड़ दोगुनी हो जाती है. हालांकि, एक सितंबर रविवार के लिए गेटवे ऑफ इंडिया को पर्यटकों के लिए बंद रखा गया है. 




हुतात्मा चौक से गेटवे ऑफ इंडिया तक विरोध मार्च
जानकारी के लिए बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति ढहने की घटना को लेकर MVA (महा विकास अघाड़ी) मुंबई में हुतात्मा चौक से गेटवे ऑफ इंडिया तक विरोध मार्च निकालेगा. हिंसा की आशंका को देखते हुए शहर में पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. 


नहीं मिली आंदोलन की अनुमति
जानकारी के लिए बता दें कि महाविकास अघाड़ी के आज होने वाले 'जूते मारो' आंदोलन को अब तक पुलिस की इजाजत नहीं मिली है. महाविकास अघाड़ी के नेता पुलिस की अनुमति का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, अनुमति नहीं मिलने पर भी योजना के मुताबिक आज हुतात्मा चौक और गेटवे ऑफ इंडिया छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के बीच महाविकास अघाड़ी मालवण में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा तोड़े जाने के विरोध में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी.


उद्धव ठाकरे के नेता ने की पुलिस आयुक्त से मुलाकात
शनिवार दोपहर शिवसेना यूबीटी के सांसद अरविंद सावंत ने अपर पुलिस आयुक्त से मुलाकात की थी. अरविंद सावंत से कहा गया है कि पुलिस अधिकारी बैठक कर अनुमति के संबंध में निर्णय लेंगे. ऐसे में अब तक इन्हें महज हुतात्मा चौक पर जाने की अनुमति है, मार्च निकालने की नहीं.


यह भी पढ़ें: Patra Chawl Scam: पात्रा चॉल घोटाला मामले में महिला गवाह को मिली धमकी, संजय राउत के खिलाफ बयान बदलने का आरोप!