Mumbai News: मुंबई को मिली 'ट्री सिटी' के रूप में मान्यता, इससे पहले सिर्फ इस शहर को मिला है यह सम्मान
Maharashtra News: दुनिया भर के शहरों का मूल्यांकन अलग-अलग मानकों के आधार पर किया जा रहा है
United Nations: ग्लोबल वॉर्मिंग दिनें-दिन बढ़ रही हैं, इसको रोकने का लिए सरकारों द्वारा कई उपाए किए जा रहे हैं. बढ़ती ग्लोबल वॉर्मिंग के ऐसे दौर में पेड़ों की महत्ता बढ़ जाती है. मुंबई को 'संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन' ने आर्बर डे फाउंडेशन, जनसंपर्क विभाग और ग्रेटर मुंबई नगर निगम के साथ संयुक्त रूप से '2021 ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड' के रूप में मान्यता दी है.
मुंबई को 'ट्री सिटी' के नाम से मिली नई पहचान
सपनों के शहर के नाम से मशहूर मुंबई शहर को अब 'ट्री सिटी' के नाम से एक नई पहचान मिल गई है. महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने नगर निगम कमिश्नर डॉ इकबाल सिंह चहल और पार्क सुप्रीटेंडेट से मुलाकात की और संयुक्त राष्ट्र की देखरेख में आर्बर डे फाउंडेशन से जितेंद्र परदेशी को प्राप्त प्रशस्ति पत्र की एक प्रति सौंपी. साथ उन्होंने बीएमसी द्वारा किए गए कामों की भी सराहना की.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में कराए गए भर्ती
डैन लैम्ब ने मुंबई को बधाई दी
संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन के की देखरेख में आर्बर डे फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने मुंबई के सम्मान में लिखे एक विशेष पत्र में लिखा, डैन लैम्ब ने मुंबई को बधाई दी है. डैन लैम्ब ने कहा, 'मुंबई एक ऐसा शहर है जो वैश्विक परिदृश्य में जिसमें शहरी और ग्रामीण इलाकों में वन क्षेत्र बढ़ रहा है. मुंबई को मिले इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए उन्होंने मुंबई शहर और मुंबई वासियों को बधाई दी.
हैदराबाद सम्मान पाने वाला एकमात्र भारतीय शहर था
मुंबई शहर के इस सम्मान के बारे में अधिक जानकारी देते हुए पार्क सुप्रीटेंडेट जितेंद्र परदेशी ने कहा कि 'दुनिया भर के शहरों का मूल्यांकन अलग-अलग मानकों के आधार पर किया जा रहा है. जिसमें बीएमसी इलाके में स्थापित मियावाकी वन, लगातार वृक्षारोपण, पेड़ों की वैज्ञानिक देखभाल, लोगों में जन जागरूकता, प्रासंगिक संसाधनों का आवंटन है. बता दें कि मुंबई से पहले, हैदराबाद यह सम्मान पाने वाला भारत का एकमात्र शहर था. लेकिन अब मुंबई भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है. परदेशी ने कहा, इस तरह मुंबई 'ट्री सिटी' सम्मान पाने वाला देश का दूसरा शहर बन गया है.